IPL 2025 POINTS TABLE: आईपीएल 2025 में 26 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मैच खेला गया। यह मैच ईडन गार्डन में खेला जा रहा था। लेकिन बारिश के वजह से मैच पूरा नहीं हो सका और रद्द हो गया। मैच रद्द होने की वजह से कोलकाता की टीम को काफी फायदा हुआ और उसे फ्री में एक अंक मिल गया गया।
वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने लंबी चलांग लगाकर पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में जगह बना ली। तो आइए एक नजर डालते हैं कि आईपीएल 2025 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 POINTS TABLE) कैसी है और कौन सी चार टीमें ऐसी हैं, जिनका प्लेऑफ का सपना अधूरा रह जाएगा।
रद्द हुआ केकेआर और पंजाब का मैच
आईपीएल 2025 के मैच नंबर 44 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टक्कर पंजाब किंग्स से हुई। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 201 रन बना डाले। इस दौरान प्रभसिमरन सिंह ने सबसे अधिक 83 रन की पारी खेली। केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
202 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर ने पहले ओवर में सात रन बनाए। लेकिन इसके बाद बारिश आ गई, जिस वजह से मैच नहीं हो सका और 11 बजे के बाद मैच को रद्द करने का ऐलान कर दिया गया।
केकेआर को हुआ काफी फायदा
मालूम हो कि इस आईपीएल सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम कई बार रन चेस के दौरान फ्लॉप हुई है। यह टीम एक बार 115 रन तक नहीं चेस कर पाई थी। ऐसे में आज के इस मैच में 200 का रन चेस कर पाना इसके लिए पूरी तरह से मुश्किल था, जिस वजह से यह चाह कर भी दो अंक अर्जित नहीं कर पाती।
ऐसे में मैच रद्द होने की वजह से इसे फ्री में एक अंक मिल गया। इस समय यह टीम अंक तालिका में सात अंक के साथ सातवें स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम 11 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
इन चार टीमों का सफर हुआ लगभग खत्म
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 का प्लेऑफ का सफर ऑलमोस्ट खत्म हो चुका है। चेन्नई और राजस्थान को को 9 में से 7 मैचों में हार मिली है। वहीं हैदराबाद को 9 में से 6 और केकेआर को 5 मैचों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
कुछ ऐसी है IPL 2025 POINTS TABLE
बताते चलें कि आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में इस समय 12 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर है। वहीं 11 अंक के साथ पंजाब किंग्स चौथे, 10 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर गायंट्स पांचवें और छठे स्थान पर है। 7 अंक के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स सातवें स्थान पर, 6 अंक के साथ सनराइजर्स हैदराबाद आठवें स्थान पर, वहीं चार अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स नवें और चेन्नई सुपर किंग्स दसवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: बुरी खबर, बारिश के चलते KKR vs PBKS मैच हुआ रद्द, जानें पॉइंट्स टेबल में किस टीम को हुआ नुकसान