Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 Points Table: RCB ने राजस्थान को मात देकर हासिल की प्लेऑफ की टिकट, टॉप 4 की रेस से ये चार टीमें बाहर

IPL 2025 Points Table: RCB beat Rajasthan to get playoff ticket, these four teams are out of the race for top 4

IPL 2025 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की टीम आरसीबी (RCB) ने जीत लिया है। आरसीबी की यह इस सीजन की छठी जीत है।

इसके साथ ही उसका प्लोऑफ के लिए क्वालीफाई करना ऑलमोस्ट तय हो गया है। वहीं आरआर को अपनी सातवीं हार का सामना करना पड़ा है, जिससे उसका सफर लगभग खत्म गया है। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल कैसी है और कौन सी चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की रेस से लगभग बाहर हैं।

बेंगलुरु में दर्ज की दमदार जीत

Royal Challengers Bengaluru

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स का आज का यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके पक्ष में नहीं रहा। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 205-5 रन बना दिए। इस दौरान विराट कोहली ने सबसे अधिक 70 रन की पारी खेली। आरआर की ओर से संदीप शर्मा दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। लेकिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों ने उस हिसाब का प्रदर्शन नहीं किया, जिस वजह से अंत में यह टीम सिर्फ 194-9 रन बना सकी और 11 रनों से मुकाबला गांव दिया। आरआर की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। वहीं आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड 4 विकेट लेने में कामयाब रहे।

तीसरे पायदान पर पहुंची आरसीबी की टीम

इस मैच को जीतने के साथ ही आरसीबी की टीम ने इस सीजन कुल 12 अंक अर्जित कर लिए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके अलावा इस समय गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स भी 12 अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद है। ऐसे में इन टीमों का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के काफी आसार हैं। जीटी, डीसी और आरसीबी के अलावा मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स भी प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की प्रबल दावेदार लग रही है।

इन चार टीमों का सफर मुश्किल

जिन चार टीमों का आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का सपना अब अधूरा रहने वाला है उनमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल है। बता दें कि अभी तक यह चारों टीमें ऑफीशियली टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। लेकिन इन टीमों ने कई मुकाबले गंवा दिए हैं। ऐसे में अब इनका कमबैक कर पाना किसी भी एंगल से संभव नहीं है।

कुछ ऐसी है IPL 2025 Points Table

IPL 2025 Points Table
Credit: Espncricinfo

बता दें कि इस समय 12 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर है। वहीं 10 अंक के साथ मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स चौथे, पांचवें और छठे पायदान पर है। इसके बाद 6 अंक के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स सातवें पायदान पर राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स चार अंकों के साथ आठवें, नवें और दसवें पायदान पर है।

यह भी पढ़ें: ‘कैच पकड़ा या किया डांस?….’ चिन्नास्वामी में Nitish Rana ने कैच पकड़ते हुए दिखाया ऐसा मूव, फैंस बोले – ‘ये DID नहीं IPL है भैया”

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!