IPL 2025 POINTS TABLE: आईपीएल 2025 अब अपने पड़ाव के आखिरी दौर में है और अब कुछ मुकाबले ही ग्रुप स्टेज के बचे हुए हैं। इस वक्त टीमों के बीच प्लेऑफ़ की लड़ाई हो रही है और इसी वजह से मैच बेहद ही रोमांचक हो रहे हैं। आईपीएल का हालिया मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बैंगलुरु की टीम को 2 रनों से जीत हासिल हुई है।
इस मुकाबले के बाद आईपीएल
2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में बैंगलुरु की टीम ने बड़ी छलांग लगाई है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की स्थिति में कोई भी सुधार नहीं हुआ है।
IPL 2025 POINTS TABLE के टॉप पर पहुंची RCB
चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 2 रनों से जीत हसिलन करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स की टीम आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) के शीर्ष स्थान पर पहुँच चुकी है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद बैंगलुरु की टीम को अब 11 मैचों में 8 जीत मिल चुकी हैं। अगर बैंगलुरु की टीम आने वाले 3 मुकाबलों में से एक मुकाबला और जीत जाती है तो फिर प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। इस मुकाबले के पहले बैंगलुरु की टीम अंकतालिका के तीसरे स्थान पर थी।
IPL 2025 POINTS TABLE
IPL 2025 POINTS TABLE: RCB has almost qualified, while these 3 teams including Mumbai are not confirmed to go to the playoffs
चेन्नई की स्थिति में नहीं है कोई सुधार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ उन्हीं के घर में खेले गए मुकाबले में 2 रनों से हारने के बाद भी चेन्नई की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दरअसल बात यह है कि, इस मुकाबले के पहले चेन्नई की टीम आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) के आखिरी स्थान पर थी और इस मुकाबले के बाद भी चेन्नई की टीम आखिरी स्थान पर है। इस मुकाबले के पहले चेन्नई की टीम को 10 मुकाबलों में 8 हार का समाना करना पड़ा था और इस मुकाबले के बाद अब 11 मैचों में 9 हार हो गई है।
इन 3 टीमों का क्वालिफ़ाई करना कंफर्म नहीं
आईपीएल 2025 में अभी भी प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों का पता नहीं चल पाया है और इसी वजह से अभी भी कोई भी टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो सकती है। मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम इस वक्त आईपीएल 2025 की अंकतालिका (IPL 2025 POINTS TABLE) में दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं और अगर ये टीमें अपने सभी मुकाबले हार जाती हैं तो प्लेऑफ़ से बाहर हो जाएंगी।