Posted inक्रिकेट न्यूज़

ipl 2025 points table: धमाकेदार जीत के साथ टॉप पर RCB, प्लेऑफ पहुंचने के लिए करना होगा बस ये काम

ipl 2025 points table

ipl 2025 points table: IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस धमाकेदार सीजन की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन में हुई। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेल गया। वहीं इस सीजन की शुरुआत में ही काफी कुछ बदल हुआ स नजर आ रहा है। खिलाड़ी खूब चौके और छक्के बरसा रहे हैं। फैंस भी स्टेडियम में पहुँच कर मुकाबले का जम कर मज़ा ले रहे हैं। लेकिन आईपीएल के शुरुआत में ही पॉइंट्स टेबल में काफी कुछ बदल गया है। आइए जानते हैं की पहले मुकाबले के बाद आईपीएल का पॉइंट्स टेबल किस तरह नजर आ रहा है।

ipl 2025 points table के टॉप पर बेंगलुरू

ipl 2025 points table

IPL के पहले मुकाबले में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने शानदार जीत से शुरुआत की है। बेंगलुरू की टीम ने ये मुकाबला बेहद शानदार तरीके से अपने नाम किया है। बेंगलुरू की टीम इस जीत के साथ ही ipl 2025 points table के टॉप पर चली गई है। वहीं बेंगलुरू का नेट रन रेट भी काफी शानदार है। अपने पहले जीत के साथ बेंगलुरू की टीम को 2 पॉइंट्स मिल गए हैं। वहीं अगर बेंगलुरू के रन रेट की बात करे तो बेंगलुरू का पहली जीत के साथ रनरेट +2.137 हो गया है, जो की काफी शानदार है।

ipl 2025 points table में यहाँ पर हैं कोलकाता

वहीं कोलकाता को पहली हार के बाद ipl 2025 points table में भी झटका लगा है। कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है। इसके साथ ही कोलकाता का रन रेट भी माइनस में चल रहा है। पॉइंट्स टेबल में कोलकाता की टीम का रन रेट -2.137 का हो गया है। जो की कोलकाता के लिए शुरुआती दौर में बेहद शर्मनाक है। कोलकाता को अब जल्द बड़े मार्जिन से जीत हासिल करना होगा। जिसके बाद वो ipl 2025 points table में अपने स्थिति को सुधार पाएंगे।

प्लेऑफ के लिए RCB को करना होगा ये काम

वहीं अगर RCB की बात करे तो, अगर RCB ऐसे ही शानदार प्रदर्शन के साथ मुकाबला खेलती रहती है तो उसे इस IPL सीजन के प्लेऑफ में जाने से कोई नहीं रोक सकता है। बेंगलुरू को इसी अंदाज से अपने आने वाले सभी मुकाबले जीतने होंगे। बेंगलुरू का अगला मुकाबला चेन्नई के साथ 28 मार्च को होना है। ऐसे में अगर बेंगलुरू अपने नंबर वन के स्थान को बरकरार रखना चाहती है तो उसे इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी।

ये भी पढ़ें : विराट कोहली इंजर्ड! मिस कर सकते है CSK के खिलाफ अगला मुकाबला, ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!