IPL 2025 POINTS TABLE: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जा रहा मैच अब समाप्त हो चुका है और इस मैच को रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत लिया है। बेंगलुरु की टीम ने इस मैच को 52 रनों से जीत लिया।
इस जीत के साथ ही इस टीम ने दो और अंक अर्जित कर लिए हैं और पूरी अंक तालिका को बदल दिया है। तो आइए एक नजर डालते हैं कि इस मैच के बाद आईपीएल 2025 की अपडेटेड अंक तालिका कैसी है।
आरसीबी ने दर्ज की शानदार जीत
बता दें कि चेन्नई और आरसीबी का यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा था और इस मैच में चेन्नई की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 196/7 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 146/8 रन ही बना सकी। इसके बदौलत उसे 50 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम ने दो अंक अर्जित कर लिए और वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।
टॉप पर पहुंची आरसीबी की टीम
बता दें कि विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में अब तक अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। दोनों मुकाबले को जीतने के साथ ही आरसीबी की टीम के चार अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच चुकी है। वहीं इस हार के साथ चेन्नई की टीम इस समय 7वें स्थान पर खिसक गई है और और अब उसका कम बैक कर पाना काफी मुश्किल लग रहा है। अगर वह अपने अगले कुछ और मुकाबला हार जाती है। तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
कुछ ऐसी है आईपीएल 2025 की अंक तालिका
मालूम हो कि इस समय आईपीएल 2025 के अंक तालिका में पहले स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। वहीं दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स, तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स, चौथे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स, 5वें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद, छठे स्थान पर कोलकाता नाईट राइडर्स, सातवें पर चेनई सुपर किंग्स, 8वें पर मुंबई इंडियंस, 9वें पर गुजरात टाइटंस और 10वें पर राजस्थान रॉयल्स है।
यह भी पढ़ें: जो काम कभी कोहली ना कर पाए, वो पाटीदार ने कर दिखाया, चेपॉक में रचा इतिहास, मैच में बने कुल 13 महारिकॉर्ड्स