IPL 2025 POINTS TABLE: ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीत लिया।
इस मैच को जीतने के साथ ही कोलकाता की टीम अंक तालिका में काफी आगे पहुंच गई है। वहीं पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। तो आइए आईपीएल 2025 के अपडेटेड अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।
केकेआर की टीम को मिली शानदार जीत
बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच हुए मुकाबले में कोलकाता की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर्स में सिर्फ 120 रन बना सकी।
इसके चलते केकेआर ने 80 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच को जीतने के साथ ही कोलकाता की टीम के इस सीजन 4 अंक हो गए हैं और इन अंकों के साथ वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि हैदराबाद की टीम दसवें स्थान पर आ गई है।
दसवें स्थान पर आई SRH की टीम
मालूम हो कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन अब तक चार मैच खेले हैं और इन चार मैचों में से तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से वह दो अंकों के साथ सबसे अंतिम स्थान पर है। हैदराबाद का नेट रन रेट इस समय – 1.612 है। इस समय जो चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार लग रही हैं उनमें पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस का नाम शामिल है।
कुछ ऐसी है आईपीएल 2025 की अपडेटेड अंक तालिका
इस समय आईपीएल 2025 के अपडेटेड अंक तालिका में 4 अंकों के साथ पंजाब किंग्स पहले, दिल्ली कैपिटल्स दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे और गुजरात टाइटंस चौथे और कोलकाता नाईट राइडर्स पांचवें स्थान पर है। वहीं 2 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्रमशः पांचवें, छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर है।