IPL 2025 Points Table: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली एमआई ने जीत लिया है। मुंबई की यह इस सीजन की तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही मुंबई को आगे का टिकट मिल गया है।
वहीं पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही हैदराबाद की टीम का आईपीएल 2025 का सफर ऑलमोस्ट खत्म हो गया है। तो आइए आईपीएल 2025 के अपडेटेड पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाल लेते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद को मिली सीजन की पांचवी हार
5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 40 रन बनाए। मुंबई की ओर से विल जैक्स ने दो विकेट चटकाए।
163 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत काफी अच्छी रही और इस टीम ने 18.1 ओवर्स में 166-6 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुंबई की टीम ने इस मैच को 4 विकटों से अपने नाम किया। मुंबई के लिए विल जैक्स ने सबसे अधिक 36 रन की पारी खेली। एसआरएच की ओर से पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई हैदराबाद की टीम
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस आईपीएल सीजन अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है और इस समय उसके अंक केवल चार हैं। ऐसे में अगर यह टीम अपने बाकि के 7 मैचों में जीत भी दर्ज लेती है, तो अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच जाएगी और 14 अंकों के साथ इसका प्लेऑफ में पहुंच पाना नामुनकिन है।
हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम ने अपना तीसरा मैच जीतकर 6 अंक अर्जित कर लिए हैं और अगर वह अपने आगे के मुकाबले जीतते जाती है, तो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए रेस में बनी रहेगी।
कुछ ऐसी है IPL 2025 Points Table
बता दें कि इस समय दिल्ली कैपिटल्स 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर कब्जा जमाए बैठे है। वहीं गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स 8 अंकों के साथ क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है। कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस 6 अंकों के साथ छठे और सातवें स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स चार अंकों के साथ आठवें, नवें और दसवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: पैर पर कुल्हाड़ी नहीं, कुल्हाड़ी पर पैर मार बैठे Pat Cummins, इन 3 खराब फैसलों के वजह से मिली एक और हार