IPL 2025: Rohit Sharma showered love on the one who had a fierce fight with Hardik Pandya, will make him his partner in Mumbai Indians!

Hardik Pandya: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बीते सीजन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना कप्तान बनाया था। उनके कप्तान बनने के बाद से ही टीम के कई खिलाड़ी काफी नाखुश थे। इस दौरान हार्दिक की टीम के एक युवा खिलाड़ी से लड़ाई भी हो गई थी, जिसके बाद से ही ख़बरें आ रही थी कि वह टीम से निकाल दिया जाएगा।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और वह अब आईपीएल 2025 में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करता दिखाई दे सकता है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो आईपीएल 2025 में रोहित के साथ पारी की शुरुआत करता दिखाई दे सकता है।

इस खिलाड़ी ने हुई थी Hardik Pandya की लड़ाई

tilak varma and hardik pandya

बता दें कि बीते आईपीएल सीजन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जिस खिलाड़ी से लड़ाई हुई थी वह कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं। दरअसल, आईपीएल 2024 के दौरान दिल्ली और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में 258 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम काफी कोशिशों के बावजूद सिर्फ 247/9 रन बना सकी थी और 10 रनों से मुकाबला हार गई थी।

इस दौरान तिलक वर्मा ने सबसे अधिक 63 रन बनाए थे। मगर इसके बावजूद हार्दिक ने हार का कसूरवार तिलक को ठहराया था, जिसके चलते दोनों खिलाड़ियों में काफी बहस हो गई थी। हालांकि वह इस सीजन भी इसी टीम का हिस्सा बने हुए हैं और आईपीएल 2025 में रोहित के साथ ओपन कर सकते हैं।

रोहित शर्मा के साथ कर सकते हैं ओपन

मालूम हो कि तिलक वर्मा इन तीनों गजब के लय में दिखाई दे रहे हैं, जिस वजह से मुंबई इंडियंस की मैनेजमेन्ट आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी उन्हीं को सौंप सकती है। ज्ञात हो कि तिलक ने अपने अंतिम 6 टी20 मैचों में 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने लगातार 3 मैचों में शतक जड़ने का कारनामा किया है।

कुछ ऐसा है तिलक का आईपीएल रिकॉर्ड

बताते चलें कि तिलक वर्मा ने अब तक 38 आईपीएल मैचों में 39.86 की औसत और 146.32 के स्ट्राइक रेट से 1156 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 84* के बेस्ट स्कोर के साथ 6 अर्धशतक जड़ा है। लास्ट सीजन उन्होंने 13 मैचों में 416 रन बनाए थे। ऐसे में अब देखना होगा कि इस सीजन वह कैसा प्रदर्शन करेंगे।

नोट – मुंबई इंडियंस ने अभी तक यह कन्फर्म नहीं किया है कि रोहित शर्मा के साथ ओपन करने की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। लेकिन तिलक के फॉर्म को देखते हुए उनके ओपन करने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अय्यर कप्तान, कोहली के दोस्त और दुश्मन की छुट्टी, तो इम्पैक्ट प्लेयर में 4 खतरनाक खिलाड़ी शामिल! यहाँ देखें PBKS की ट्रॉफी जीतने वाली प्लेइंग 11