IPL 2025: राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को पैट कमिंस की टीम हैदराबाद ने जीत लिया है और इस जीत के साथ ही उसने पूरी पॉइंट्स टेबल को बदलकर रख दिया है। यह हैदराबाद की इस सीजन की दूसरी जीत है। तो आइए आईपीएल 2025 (IPL 2025) की अपडेटेड पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालते हैं।
हैदराबाद ने दर्ज की एक और दमदार जीत
बता दें कि पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला मैच जीतने के बाद लगातार मुकाबले हार रही थी। लेकिन फाइनली उसने एक और मैच जीत लिया है। हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर एक दमदार जीत अर्जित की है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 245-6 रन बनाए थे। इस दौरान इसकी ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 82 रन की पारी खेली थी। वहीं हर्षल पटेल ने चार विकेट चटकाए थे। हैदराबाद की टीम ने 246 रनों के टारगेट को सिर्फ 18.3 ओवर में 247-2 रन बनाकर चेस कर लिया है। इस दौरान इसके ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 141 रन की पारी खेली है।
आठवें स्थान पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
बता दें कि इस मुकाबले को जीतने के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के इस आईपीएल सीजन कुल चार अंक हो गए हैं और वह इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। इस वजह से वह जीत कर भी हारी हुई है। यानी अभी भी वह प्लेऑफ की रेस से काफी दूर है। वहीं अपना दूसरा मैच हार कर भी पंजाब किंग्स की टीम छठे स्थान पर है। पंजाब किंग्स की टीम इस समय 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
कुछ ऐसी IPL 2025 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल
दिल्ली , गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स क्रमशः आठ अंकों के साथ पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर है। वहीं 6 अंकों के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स चौथे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पांचवें और पंजाब किंग्स छठे स्थान पर है। इस पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल सातवें और सनराइजर्स हैदराबाद आठवें स्थान पर है। दोनों टीमें चार-चार अंकों के साथ विराजमान है।
वहीं दो अंक के साथ मुंबई 9वें और चेन्नई दसवें पायदान पर है। बताते चलें कि जो चार टीमें इस समय अंक तालिका में सबसे शीर्ष पर है। वही प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती हैं।