IPL 2025 : देश में इस वक्त हर तरफ आईपीएल की धूम मची हुई है. आईपीएल का अंतिम दौर चल रहा है. अब लगभग ये तय हो चुका है कि कौन सी वो चार टीमें हैं जो प्लेऑफ में पहुंचने वाली हैं. लेकिन इन सभी के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया का एक ऑलराउंडर चोटिल हो गया है. ये ऑल राउंडर किसी भी वक्त मैच को पलटने की काबिलियत रखता है वहीं अब इस खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया है.
टीम इंडिया को अभी कई अहम मुकाबले खेलने है, ऐसे में इस खिलाड़ी का चोटिल होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है. वहीं रिप्लेसमेंट के तौर पर एक धांसू खिलाड़ी को टीम में लाया गया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कोई खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर और किस खिलाड़ी को मिला मौका.
कौन खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
एक तरफ जहां देश में आईपीएल की धूम चल रही है वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला टीम श्रीलंका दौरे पर है. श्रीलंका दौरे पर भारतीय महिला टीम त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में भारतीय महिला टीम के साथ, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम शामिल है. वहीं भारतीय महिला टीम की सफल ऑल राउंडर काशवी गौतम इस सीरीज से बाहर हो गई है. बता दें इस सीरीज से ही उन्होंने टीम इंडिया की शुरुआत की थी. लेकिन अब वो आगे का मुकाबला नहीं खेल पाएंगी.
क्यों बाहर हुईं काशवी गौतम?
विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात के लिए धाकड़ प्रदर्शन करने वाली काशवी गौतम की उनके आईपीएल में किए धाकड़ प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह दी गई थी. लेकिन इस सीरीज में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. काशवी गौतम ना बल्ले से रन बना पाई और न ही गेंद से कुछ कमाल कर पाई. उन्हें सभी प्लेइंग 11 में मौका दिया गया है. काशवी ने अबतक महज़ 22 रन बल्ले से बनाए तो वहीं गेंदबाजी में एक विकेट भी उनके नाम नहीं आया. वहीं अब उनके पैर में गहरी चोट आई है जिसके बाद वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं.
ये भी पढ़ें: ‘OPERATION SINDOOR’ के कारण बीच में ही बंद होगा IPL 2025 का टूर्नामेंट, जानें क्या फैसला लेगी BCCI
कौन आया उनके रिप्लेसमेंट में?
काशवी के बाहर होने के बाद टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को शामिल किया है. बता दें क्रांति भी अभी नई खिलाड़ी हैं. उन्होंने भी अभी तक अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है. हालांकि वो विमेंस प्रीमियर लीग में। यूपी वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थी.
अगर क्रांति गौड़ के आंकड़ों की बात करे तो गौड़ ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं. इस उनके नाम 8 इनिंग में 9.45 की इकॉनमी से 6 विकेट हैं. उनका स्ट्राइक रेट 22 का है. वहीं उनका औसत 34.66 का है.