Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 से Team India को मिल गया अगला Rohit Sharma, हिटमैन के तरह 120 मीटर के लगाता लंबे छक्के

IPL 2025

IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में एक से बढ़ कर एक मुक़ाबले देखने को मिल रहे हैं वहीँ इस लीग में कई खिलाड़ी धांसू प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इस लीग की सबसे बड़ी ख़ास बात ये हैं की इस लीग में युवा खिलाड़ियों का टैलेंट उभर कर सामने आता है. युवा खिलाड़ियों को टीम मौका देती है और कुछ युवा खिलाड़ी इन मौकों को अच्छे से भुनाते भी हैं.

यहीं वजह है की इसका सिलेक्शन जल्द ही टीम इंडिया में हो जाता है. वहीँ अब ख़बरों की माने तो दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग से एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो लम्बे हिट्स लगाने के लिए मशहूर हो गया है. लोग इस खिलाड़ी को अगला हिटमैन रोहित शर्मा बता रहे हैं. आइये आपको बताते हैं की आईपीएल का कौन वो खिलाड़ी है जिसने लम्बे हिट्स लगा कर जीत लिया सभी का दिल.

वैभव ने कर दिया कमाल

IPL 2025

इस आईपीएल सीजन कई युवा खिलाड़ियों का जलवा रहा. इस सीजन पंजाब के प्रियांश से लेकर राजस्थान के वैभव ने खूब नाम कमाया. लेकिन इन सब के बीच जो 14 साल के राजस्थान के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने किया वो शायद ही कोई युवा खियलडी इस सीजन कर पायेगा. वैभव ने गुजरात के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक जड़ा.

इसी बीच अब ये माना जा रहा है कि वैभव को जल्द ही टीम इंडिया में देबे भी कराया जा सकता है. लोग ये कह रहे हैं की वैभव आने वाले वक़्त का रोहित शर्मा है. बता दें रोहित शर्मा की तरह ही वैभव भी ओपनिंग बल्लेबाज़ी करते है और लम्बे हिट्स लगाते हैं.

वैभव ने IPL में लगाए इतने छक्के

दुनिया की सबसे बड़ी लीग में सबसे युवा खिलाड़ी ने महज़ 35 गेंदों में शतकीय पारी खेली है. वैभव ने अब तक आईपीएल में महज़ 3 ही मुक़ाबले खेले हैं और इन तीन मुक़ाबलों में वैभव ने अब तक 16 छक्के जड़ दिए हैं. वहीँ उन्होंने तीन मैचों में 9 चौके भी जड़ें हैं. वैभव ने गुजरात के खिलाफ पारी में 11 छक्के जेड थे. वैभव की इस रेकॉर्डतोड़ पारी की खूब चर्चा हुई, लोगों ने वैभव की पारी को खूब सराहा.

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,…… ODI क्रिकेट में भारत की महिला टीम ने रच दिया था इतिहास, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ठोक डाले 435 रन

गुजरात के खिलाफ खेली शानदार पारी

14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव के शतकीय पारी की अगर बात करे तो वैभव ने गुजरात के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. वैभव ने गुजरात के खिलाफ पहले 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा तो वहीँ 35 गेंदों में शतक. वैभव ने गुजरात के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान वैभव ने 265.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. इस दौरान वैभव ने 11 छक्के और 7 चौके जड़ें.

कैसे हैं वैभव के टी20 में आंकड़ें

वहीं अगर हम वैभव सूर्यवंशी के टी20 आंकड़ों को दें तो वैभव का सैंपल साइज अभी उतना बड़ा नहीं है. वैभव ने महज़ 4 टी20 मुकाबले ही खेले हैं. इस दौरान वैभव ने 41 की औसत से 164 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 215.78 का रहा है. वैभव के नाम एक शतकीय पारी है.

ये भी पढ़ें : आकाश चोपड़ा ने बैन किये गए पाक यूट्यबर्स के फैसले पर तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा बयान बिलबिला उठेंगे अफरीदी समेत पूरा पाकिस्तान

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!