Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025: Orange Cap and Purple Cap की रेस हुई और ज्यादा रोमांचक, 2 गुजरातियों ने मारी बाजी, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 खेला जा रहा है और अभी तक इस टूर्नामेंट के बारे में यह निश्चित नहीं हो पाया है कि, इसमें बल्लेबाजों का बोलबाला ज्यादा है या फिर गेंदबाजों का जादू देखने को मिल रहा है। मैच की एक पारी में जब कोई बल्लेबाजी वाहवाही लूटता हुआ दिखाई देता है तो फिर दूसरी पारी में गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान कर देते हैं।

IPL 2025 में अभी तक गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से इस वक्त इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी पहले पायदान पर हैं।

IPL 2025 में इस खिलाड़ी के पास है ऑरेंज कैप

IPL 2025: The race for Orange Cap and Purple Cap got more exciting, 2 Gujaratis won, see the full list here
IPL 2025: The race for Orange Cap and Purple Cap got more exciting, 2 Gujaratis won, see the full list here

IPL 2025 में अभी तक गुजराट टाइटंस के बेहतरीन खिलाड़ी साई सुदर्शन का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने इस सत्र में सर्वाधिक 5 अर्धशतकीय पारियां खेल दी हैं। इन्होंने इस सत्र में अभी तक खेलते हुए कुल 8 मैचों की 8 पारियों में 52.12 की औसत और 152.18 के स्ट्राइक रेट से कुल 417 रन बनाए हैं। इस वक्त ये इस सत्र में रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं और इसी वजह से ऑरेंज कैप इन्हीं के पास है।

वहीं IPL 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में निकोलस पूरन 368 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं वहीं तीसरे नंबर पर 356 रनों के साथ जोस बटलर काबिज हैं। जबकि चौथे पायदान पर सूर्यकुमार यादव 333 रनों के साथ हैं और पांचवें नंबर पर 322 रनों के साथ विराट कोहली हैं।

IPL 2025 में इस गुजराती खिलाड़ी के पास है पर्पल कैप

IPL 2025: The race for Orange Cap and Purple Cap got more exciting, 2 Gujaratis won, see the full list here
IPL 2025: The race for Orange Cap and Purple Cap got more exciting, 2 Gujaratis won, see the full list here

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के बेहतरीन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक अलग ही छाप छोड़ी है और खतरनाक गेंदबाजी के दम पर ही इन्होंने पर्पल कैप को अपने नाम कर लिया है। इस सीजन इन्होंने कुल 8 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 8 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 14.12 की औसत और 7.29 की इकॉनमी रेट से कुल 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

इनके बाद इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर 12 विकेटों के साथ कुलदीप यादव मौजूद हैं। कुलदीप यादव के अलावा भी आर साई किशोर, नूर अहमद, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर के भी 12-12 विकेट हैं लेकिन बेहतरीन औसत की वजह से कुलदीप को वरीयता दी गई है।

इसे भी पढ़ें – Gambhir के दोस्त की वापसी ने किया बेड़ागर्क, Kolkata Knight Riders की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप, इडेन गार्डन में Gujarat Titans ने 39 रन से हराया

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!