IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई जल्द ही एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का अनाउंसमेंट कर सकती है। पिछले साल इस कॉन्ट्रैक्ट से कई बड़े नामों को हटाया गया था, तो वहीं कई खिलाड़ियों को जोड़ा गया था। वहीं इस साल भी उम्मीद की जा रही है कि कुछ और खिलाड़ी इस कॉन्ट्रैक्ट में जुड़ सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में लगभग तय कर लिया है कि किन खिलाड़ियों को जगह मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसमें काफी कुछ बदला हुआ नजर आ सकता है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ये होगा बड़ा
वहीं इसी बीच इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है, जिन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन आईपीएल में ये खिलाड़ी गदर काट रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल कर सकता है और इन खिलाड़ियों को अच्छी खासी रकम बीसीसीआई की ओर से मिल सकती है। हालांकि इन्हें किस ग्रेड में रखा जाएगा, इसको लेकर अभी कोई जानकारी स्पष्ट नहीं है।
इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, वो हैं सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज जीशान अंसारी, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले अंशुल कंबोज और दिल्ली की टीम का हिस्सा विपराज निगम। इन तीनों ही खिलाड़ियों को फास्ट बोलिंग कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिल सकती है।
पहले भी हुआ है ऐसा
बता दें, पिछली बार भी इस सूची में कई खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला था। इनमें आकाशदीप, उमरान मलिक जैसे नाम शामिल थे। वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों की माने तो जल्द ही बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं। वहीं कुछ नाम इस लिस्ट से बाहर भी होने की संभावना है, तो वहीं कई खिलाड़ियों के ग्रेड में परिवर्तन भी किया जा सकता है।