IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग अपने शबाब पर है. हर दिन कई ऐसे रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं जिसे फैंस खूब एंजॉय कर रहे हैं. फैंस हर दिन एक से बढ़ कर एक मुकाबले देख रहे हैं. वहीं IPL 2025 के बीच कई ऐसी खबरें भी निकल कर आई जिसने फैंस को खूब उदास किया. आईपीएल के दरमियान ही कई खिलाड़ी चोटिल होकर अपने देश वापिस चले गए. आइए आपको बताते हैं चार ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो इंजरी के कारण आईपीएल को बीच में छोड़ कर ही अपने देश वापिस लौट गए. आइए जानते हैं कौन हैं वो चार खिलाड़ी.
कौन हैं वो चार खिलाड़ी
लौकी फर्गुसन
इस सूची में सबसे पहला नाम आता है न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लौकी फर्गुसन का. लौकी फर्गुसन इस सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लौकी फर्गुसन पंजाब के टीम की रीढ़ की हड्डी माने जाते थे. वहीं हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए थे. उस मुकाबले में उन्होंने महज़ दो गेंदे ही फेंकी थी. वहीं अब लौकी इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.
ग्लेन फिलिप्स
इस सूची में अगला नाम आता है न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑल राउंडर ग्लेन फिलिप्स का. ग्लेन फिलिप्स इस सीजन गुजरात की टीम का हिस्सा थे. हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग करते हुए फिलिप्स चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो इस साल के आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं. हालांकि अभी तक उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में किसी को भी शामिल नहीं किया गया है.
ऋतुराज गायकवाड़
इस सूची में अगला नाम आता है चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का. ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में इंजरी के कारण वो IPL 2025 से बाहर हो गए हैं. वहीं गायकवाड़ के बाहर होने के बाद टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में सौंप दी गई है. हालांकि टीम में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी को नहीं रखा गया है.
एडम ज़ैम्पा
इंजरी की सूची में एक नाम सनराइजर्स हैदराबाद का भी है. हैदराबाद के धांसू गेंदबाज एडम ज़म्पा इंजरी के कारण IPL 2025 से बाहर हो गए हैं. वहीं उन्हीं जगह टीम ने कर्नाटक के डोमेस्टिक खिलाड़ी स्मरण रविचंद्रन को टीम में शामिल किया है.