Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 के दौरान ही संन्यास ले रहा ये दिग्गज खिलाड़ी, 105 टेस्ट मैच के लंबे करियर का होगा अंत

IPL 2025

IPL 2025 : दुनिया कि सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में हर दिन कई बड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस आईपीएल में आपको कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं जो एक लंबे समय से क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. कई खिलाड़ियों के संन्यास का ऐलान इस आईपीएल सीजन के बाद से होने वाला है. वहीं इसी बीच एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो टीम इंडिया के लिए एक शतक से भी ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल चुका है लेकिन खबरों की माने तो ये खिलाड़ी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकता है.

ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास

IPL 2025

इस आईपीएल सीजन के बाद कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. वहीं इसी बीच एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो सिर्फ आईपीएल नहीं बल्कि पूरी टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान कर सकता है. दरअसल हम बात कर रहे इशांत शर्मा की. इशांत इस आईपीएल सीजन गुजरात की टीम का हिस्सा हैं लेकिन इस सीजन वो कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए इशांत जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इशांत सिर्फ आईपीएल से ही नहीं बल्कि टीम इंडिया से भी अब संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

कैसे रहे हैं इशांत के आंकड़े

अगर हम इशांत शर्मा के आंकड़ों को देखें तो इशांत ने टीम इंडिया के लिए कुल 105 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इशांत ने 188 इनिंग में गेंदबाजी कराते हुए 3.15 की इकॉनमी से 311 विकेट चटकाए हैं. इशांत के नाम 10 विकेट हॉल भी है. वहीं उनके नाम 11 फाइफर भी है.

एकदिवसीय क्रिकेट में भी शानदार आंकड़े

इसके साथ ही उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में भी टीम के लिए 80 मुकाबले खेले हैं. इशांत ने एकदिवसीय क्रिकेट में 5.72 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 115 विकेट चटकाए हैं. हालांकि इशांत का टी20 इंटरनेशन में ज्यादा आंकड़ा नहीं है. उन्होंने महज़ 14 मुकाबले ही खेले हैं. इस दौरान उनके नाम महज़ 8 विकेट ही है. अब देखना होगा इशांत संन्यास का ऐलान करते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: BCCI अधिकारी के बयान ने तोड़े करोड़ों हिन्दुस्तानियों के दिल बोला ‘हमने तो पाकिस्तान के साथ ना खेलने को लेकर कोई पत्र नहीं लिखा….’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!