IPL 2025: आईपीएल के 18वे सीजन का आज 33वां मैच खेला जाएगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ का फैंस पूरी तरह से मजा ले रहे हैं। धीरे-धीरे प्लेऑफ के लिए टीमें साफ हो रही हैं। अब टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरी मशक्त कर रही हैं।
लेकिन IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगह के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल मैच के दौरान इस दिग्गज अंपायर की मौत हो गई। जिससे चारो मातम छा गया।
IPL 2025 के बीच मैच के दौरान अंपायर का हुआ निधन
भारत में फिलहाल आईपीएल 2025 (IPL 2025) की धूम मची हुई है। लेकिन इसी बीच एक दूसरे मैदान से खबर आ रही है कि एक अंपायर की बीच के दौरान ही मौत हो गई। दरअसल मंगलवार को क्रीस मैदान पर सुंदर क्रिकेट क्लब की पिच पर केआरपी इलेवन सीसी और क्रिसेंट सीसी के बीच भामा कप अंडर-19 मैच का मैच खेला जा रहा था जिसके 11वें ओवर में ग्राउंड पर मौजूद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायर प्रसाद मालगांवकर का निधन हो गया।
सांस लेने में हो रही थी परेशानी
बता दें 60 साल के प्रसाद मालगांवकर 10 ओवर के बाद मैदान पर गिर पड़े। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर उन्हें मृत्य घोषित कर दिया गया। उनके साथी अंपायर ने बताया कि उन्हें मैच से पहले ही एसिडिटी की दिक्कत हो रही थी। मैने उनसे आराम करने को कहा भी लेकिन उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं।
ग्राउंड पर शोक का माहौल
इस घटना के बाद ग्राउंड पर शोक का माहौल है। एमसीए समन्वयक दत्ता मिथबावकर को भी इस पर गहरा दुख है। एमसीए एपेक्स काउंसिल के सदस्य और अंपायर (Umpire Demise) समिति के समन्वयक सुरेंद्र हरमलकर मे भी इस गटना का पर दुख व्यक्त किया है।
क्रिकेट जगत में इस घटना के बाद शेक का माहौल है। क्रिकेट प्रेमियों ने ग्राउड पर बढ़ती इन घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है। पिछले कुछ समय से ऐसा कई मामला सामने आया है जब लोगों की मैदान पर ही मृत्यु हो गई है।
यह भी पढ़ें: Team India के स्टार प्लेयर ने मोहब्बत के लिए बदला धर्म, 7 साल बड़ी मुस्लिम लड़की से रचाई शादी