IPL 2025: IPL 2025 का आगाज बहुत जल्द होने वाला है लेकिन उससे पहले फैंस अपने पसंदीदा टीम आरसीबी के कप्तान की गुथी को सुलझते हुए देखना चाहती है। रॉयल चैलेंजर्स बुंगलुरु ने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसिस को रिलीज कर दिया था। उसके बाद फ्रेंचाइजी टीम में कप्तान खरीदना भूल गई।
फ्रेंचाइजी ने टीम में किसी भी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा है जिसे कप्तान के रूप में देखा जा सके। लेकिन फ्रेंचाइजी डायरेक्टर ने कप्तान को लेकर एक हिंट दिया है जिससे यह लग रहा है कि आरसीबी का अगला कप्तान एक फिर से विराट कोहली हो सकते हैं।
RCB डायरेक्टर ने कप्तान के लिए दिया हिंट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस आईपीएल सीजन के लिए कोई भी कप्तान के लायक खिलाड़ी नहीं खरीदा है। ऑक्शन में ऐसा लगा जैसे फ्रेंचाइजी शायद टीम के लिए कप्तान खरीदना भूल गई हो।
लेकिन अभी हाल ही में आरसीबी के डायरेक्टर ने विराट को लेकर ऐसी बात कही जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद एक बार फिर से विराट कोहली आरसीबी की कमान संभालते दिखाई दे सकते हैं। डायरेक्टर मोबट को विराट कोहली की जमकर तारीफ करते देखा गया है।
डायरेक्टर ने की विराट की तारीफ
बता दें कि आरसीबी के कप्तान मो बोबट ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि,” विराट के पास बहुत अनुभव और बढ़िया टैक्निक है। मुझे यकीन है कि वह मैदान पर चीजों को समझेंगे और जानेंगे कि क्या करना है। आप सही कह रहे हैं, पिछले साल विराट और फाफ ने शानदार तरीके से वह इंटेंट दिखाया जिसकी जरूरत थी। विराट ने पूरे मुकाबले में रन बनाए, यहां तक कि उस शुरुआती दौर में भी जब हमें पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिल रहे थे।”
बोबट के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि शायद विराट एक फिर से आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं। डायरेक्टर की इस बात को फैंस मो बोबट का एक इशारा समझ रहे हैं। टीम के पास विराट के अलावा कप्तान के लिए कोई वाजिभ नाम नहीं है।
क्या कोहली होंगे कप्तान
आरसीबी का कप्तान कौन होगा अभी यह साफ नहीं हुआ है। टीम ने किसी भी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा है जो टीम की कमान संभाल सके। ऐसे में टीम के पास विराट ही आखिरी विकल्प के रूप में बचते हैं। इस बात की पूरी उम्मीद है कि विराट ही टीम के कप्तान बन सकते हैं।