IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर कई बड़ी ख़बरें आज सामने आयी. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को लेकर सुरक्षा को देखते हुए आईपीएल को एक हफ्ते के लिए ससपेंड कर दिया गया है. वहीँ सभी के बीच अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे यशस्वी जायसवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
दरअसल जायसवाल ने अब मुंबई की टीम से खेलने का फैसला किया है. आइये आपको बताते हैं की आखिर क्या है पूरा मामला क्यों मुंबई से खेलना छह रहे यशस्वी जायसवाल आपको समझते हैं इस लेख में.
मुंबई से खेलेंगे जायसवाल
टीम इंडिया केओपेन बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने अचानक से मुंबई से खेलने का फैसला लिया है. दरअसल कुछ दिनों पहले ही जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ से ये अनुमति मांगी थी वो किसी और टीम से खेल सके. आसान भाषा में कहे तो जायसवाल ने मुंबई की घरेलु टीम से खेलने से मना कर दिया था.
उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ से ये कहा थी की उन्हें NOC दी जाए की वो दूसरे राजय के लिए मुक़ाबला खेल सके वहीँ अब ये खबर सामने आ रही है कि जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संग से ये अपील की है की उन्हें मुंबई से ही खेलने का मौका दिया जाए. उन्होंने अब ये साफ़ कर दिया है की वो मुंबई से ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
🚨 YASHASVI JAISWAL MAKES A U-TURN 🚨
– Jaiswal want to continue playing for Mumbai, he has requested MCA to withdraw the NOC issued to him. [Devendra Pandey from Express Sports] pic.twitter.com/p1P23PJVNn
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 9, 2025
गोवा से खेलना चाहते थे जायसवाल
यशस्वी जायसवाल को लेकर पहले भी कई ख़बरें सामने आयी थी. जायसवाल को लेकर ये खबर आई थी की वो गोवा से खेलना चाहते हैं. इसी लिए वो मुंबई छोड़ रहे हैं. वहीँ खबर मुंबई ड्रेसिंग रूम को लेकर भी आई थी. कहा ये गया था की के ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब हो गया था. जायसवाल और रहने के बीच अनबन की ख़बरों ने भी खूब सुर्खिया बटोरी थी.
वहीँ अब ये खबर सामने आ रही है की जायसवाल एक बार फिर मुंबई के लिए खेलना चाहते हैं और उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ से अपील की है की उनके NOC को वापिस कर लिया जाए.
ये भी पढ़ें : आर्मी में होकर एक दिन ड्यूटी नहीं करते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, लेकिन सैलरी के नाम पर ले रहे हैं लाखों
कैसे हैं जायसवाल के आंकड़ें
अगर हम यशस्वी जायसवाल के आंकड़ों पर नज़र डाले तो जायसवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36 मुक़ाबले खेले हैं. उन्होंने 66 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 60.85 की औसत से 3712 रन बनाये हैं. जायसवाल ने 66.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 265 का रहा है. उनके नाम 13 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड में ओपनिंग के लिए गंभीर के पास आए 4 विकल्प, जायसवाल के साथ साझेदारी के लिए इस बल्लेबाज पर हामी