IPL 2025 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 42 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी टीमों ने अपने अभियान के आधे मुकाबले तो खेल ही लिया है। अब तो कुछ मैचों के बाद प्लेऑफ की स्थिति भी साफ नजर आ जाएगी। IPL 2025 में अभी तक कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और इसी वजह से इनकी टीमों का प्रदर्शन भी बेहतर है।
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर IPL 2025 की अभी तक की बेस्ट प्लेइंग 11 का जिक्र किया जा रहा है। इस प्लेइंग 11 में कई खतरनाक खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस सूची में विराट कोहली, केएल राहुल, कुलदीप यादव जैसे खतरनाक खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। वहीं रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है।
IPL 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11 में मिली कोहली-राहुल की जगह

IPL 2025 की इस प्लेइंग 11 का जिक्र सोशल मीडिया पर किया जा रहा है उस प्लेइंग 11 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली को जगह दी गई है। इसके साथ ही इनके जोड़ीदार के रूप में गुजरात टाइटंस के बेहतरीन खिलाड़ी साई सुदर्शन को भी प्लेइंग 11 शामिल किया गया है।
अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से IPL 2025 में सभी को प्रभावित करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को नंबर 3 पर शामिल किया गया है। वहीं मुंबई इंडियंस के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव भी अपनी प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में सफल हो पाए हैं। जबकि निकोलस पूरन को नंबर 5 के लिए इस सूची में चुना गया है।
बतौर ऑलराउंडर इन 3 खिलाड़ियों को मिली प्लेइंग 11 में जगह
IPL 2025 की प्लेइंग 11 में एक्सपर्ट्स के द्वारा 3 खतरनाक ऑलराउंडर्स को मौका दिया गया है। इस प्लेइंग 11 में एक्सपर्ट्स के द्वारा टिम डेविड और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी मौका दिया गया है। वहीं सुनील नरेन को भी स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर मौका दिया गया है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो एक्सपर्ट्स के द्वारा कुलदीप यादव, जोश हेजलवुड और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह दी गई है।
IPL 2025 Best Playing 11 So Far:
Kohli
Sai
Kl
SKY
Pooran
David
Hardik
Narine
Kuldeep
Hezelwood
Krishna pic.twitter.com/1uipTb2gzI— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) April 25, 2025
IPL 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11
विराट कोहली, साई सुदर्शन, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, जोश हेजलवुड और प्रसिद्ध कृष्णा।