Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2026 Auction Live: इस बार फिर ऑक्शन में जलील हुए पृथ्वी शॉ, किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली

IPL 2026 Auction Live: इस बार फिर ऑक्शन में जलील हुए Prithvi Shaw, किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली

Prithvi Shaw Unsold: IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में एक बार फिर चौंकाने वाला नज़ारा देखने को मिला, जब भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ को किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। पृथ्वी शॉ का बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था, इसके बावजूद वे अनसोल्ड रह गए। ऑक्शन हॉल में उनका नाम आते ही उम्मीद थी कि कम से कम एक-दो टीमें बोली जरूर लगाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शॉ पहले राउंड में अनसोल्ड रहे।

हालिया अच्छे फॉर्म के बावजूद Prithv Shaw रहे अनसोल्ड

IPL 2026 Auction Live: इस बार फिर ऑक्शन में जलील हुए Prithvi Shaw, किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली

कभी भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माने जाने वाले Prithvi Shaw पिछले कुछ समय से फॉर्म और फिटनेस को लेकर संघर्ष करते नजर आए हैं। घरेलू क्रिकेट में मिले मौकों के बावजूद निरंतरता की कमी रही है। शॉ को पिछले सीजन में भी अनसोल्ड रहना पड़ा था लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका हालिया अच्छे फॉर्म को देखकर उम्मीद थी कि शायद उनके लिए कोई ना कोई टीम दिलचस्पी जरूर दिखाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पृथ्वी शॉ के T20 और IPL के आंकड़े

अगर Prithvi Shaw के T20 करियर आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 124 मैचों में 3085 रन बनाए हैं। उनका औसत 25.08 और स्ट्राइक रेट 152.04 रहा है, जिसमें 1 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं IPL करियर में Prithvi Shaw ने 79 मैचों में 1892 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनका औसत 23.94 और स्ट्राइक रेट 147.46 रहा है, साथ ही उनके नाम 14 अर्धशतक दर्ज हैं।

FAQs

पृथ्वी शॉ का बेस प्राइस कितना था?
75 लाख
पृथ्वी शॉ ने IPL में कितने मैच खेले हैं?
79 मैच

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction Live: कैमरन ग्रीन पर हुई पैसों की बरसात, KKR ने इस बड़ी रकम में अपनी टीम में किया शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!