IPL 2026 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 18 वां सीजन अब लगभग ख़त्म होने पर है. इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुक़ाबले देखे गएँ. इस सीजन जिस टीम से सबसे ज़्यादा निराश किया और चौंकाया वो थी 5 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स. धोनी की चेन्नई इस सीजन बाहर होने वाली पहली टीम बनी है.
चेन्नई की टीम ने इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया है. टीम ने महज़ दो ही
मुक़ाबले जीतें हैं. लेकिन इसी बीच चेन्नई के कई खिलाड़ियों ने धाकड़ प्रदर्शन किया है. वहीँ अब ये माना जा रहा है की चेन्नई की टीम इन 5 खिलाड़ियों को IPL रिटेन करने वाली है. आइये जाते हैं कौन है वो 5 खिलाड़ी.
ये हैं वो 5 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई करेगी रिटेन
1. डेवाल्ड ब्रेविस

इस सूचि में पहला नाम आता है दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस का. डेवाल्ड ब्रेविस अभी महज़ 22 साल के हैं, ऐसे में उन्हें टीम आने वाले वक़्त में स्टार के रूप में देख रही है. इस सीजन उन्होंने इस बात को साबित भी किया है. इस सीजन उन्होंने महज़ दो ही मुक़ाबले खेले हैं. इन दो मुक़ाबलों में उन्होंने 37.00 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 145.09 की स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाये हैं.
2. आयुष म्हात्रे
इस सूचि में अगला नाम आता है दाहिने हाथ के युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे का. आयुष म्हात्रे अभी महज़ 17 साल के हैं ऐसे में चेन्नई उनपर आने वाले सीजन में भी भरोसा दिखा सकती है. आयुष म्हात्रे ने इस सीजन कुछ अच्छे मुक़ाबले भी खेले हैं. उन्होंने चेन्नई के लिए 3 मुक़ाबले खेलते हुए 23 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 172.50 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाये हैं.
3. खलील अहमद
इस सूचि में अगला नाम आता है चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद का. भले ही पूरी टीम ने जैसा भी प्रदर्शन किया हो लेकिन खलील ने इस सीजन काफी अच्छी गेंदबाज़ी कराई है. खलील ने इस सीजन टीम को कई अहम विकेट दिलाये हैं. इस सीजन चेन्नई के लिए खलील अहमद ने कुल 10 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान खलील अहमद ने 8.85 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 14 विकेट हासिल किये हैं.
4. नूर अहमद
चेन्नई की टीम ने इस सीजन स्पिन में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. चेन्नई के स्पिन गेंदबाज़ नूर अहमद ने इस सीजन काफी विकेट चटकाए हैं. शुरुआत में लम्बे समय तक उनके सर पर पर्पल कैप भी था. नूर ने 10 मैचों में 8.22 की इकॉनमी से 15 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें : IPL की सबसे बदनसीब है ये टीम, लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ़ में जाती, फिर हमेशा की तरह हार जाती
5. शिवम दुबे
इस सूचि में अगला नाम आता है चेन्नई के धांसू ऑल राउंडर शिवम दुबे का. शिवम् ने भी इस सीजन कई अच्छी परियां खेली हैं. शिवम् के बल्ले से कई अहम परियों में रन आए हैं. चेन्नई के लिए 10 मुक़ाबले खेलते दुबे ने 31.00 की औसत से 248 रन ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने 132.62 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 में खूंखार प्रदर्शन करने के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों को नहीं देंगे गौतम गंभीर चांस, ना जाने किस जनम की निकाल रहे हैं दुश्मनी