IPL 2026 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग अब खत्म होने पर है. इस लीग के लगभग कई बड़े मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं इस लीग में इस साल एक टीम ने ऐसा निराश किया जिससे फैंस काफी दुखी हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं 5 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स की. चेन्नई की टीम इस सीजन सबसे कमजोर नजर आती है. इस सीजन महज़ दो ही मुकाबले अभी तक चेन्नई की टीम जीत पाई
है. चेन्नई की टीम इस सीजन आखिरी पायदान पर खड़ी है.
ऐसे में टीम में अगले सीजन कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. टीम में अगले सीजन कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, साथ ही इस सीजन में कई खिलाड़ियों को टीम रिटेन भी करेगी, IPL 2026 में कैसी तगड़ी दिख सकती है चेन्नई की टीम आपको बताएंगे इस लेख में.
महात्रे और बेन को मिलेगी ओपनिंग की जिम्मेदारी

चेन्नई की इस सीजन बैटिंग ऑर्डर काफी कमजोर नजर आई. चेन्नई की टीम में ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर सभी कॉलेप्स्ड दिखा. लेकिन इसी बीच एक युवा खिलाड़ी ने खूब सुर्खियों बटोरी है. आयुष ने चेन्नई के लिए शानदार पारी खेली है. उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ सबसे धाकड़ पारी खेली. वहीं अब ये माना जा रहा है कि उन्हें अगले सीजन टीम रिटेन करने वाली है.
वहीं टीम में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बेन डकेट को भी मौका मिलने वाला है. बेन डकेट इस सीजन अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई की टीम उनपर दांव खेल सकती है. और उन्हें टीम में शामिल कर सकती है. बेन के पास टी20 में 200 मैचों का अनुभव है. उनका औसत 30.89 और स्ट्राइक रेट 140.38 का है.
ये भी पढ़ें: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लाने के लिए इन 2 खिलाड़ियों को कप्तान-उपकप्तान बना रही BCCI, नाम आए सामने
मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदारी
वहीं चेन्नई की टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड को तीसरे नंबर पर उतरा जा सकता है. वो फर्स्ट डाउन आकर टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. वहीं चेन्नई की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. टीम अपने खाते में स्टीव स्मिथ को शामिल कर सकती है. स्मिथ के पास भी लंबा अनुभव है. वो पहले भी आईपीएल के मुकाबले खेल चुके हैं.
इस सूची में अगला नाम हो सकता है बेन स्टोक्स का. अगर वो IPL 2026 के ऑक्शन में आते हैं तो चेन्नई की टीम उनके अपने टीम में लेना चाहेगी. इंग्लैंड का ये खिलाड़ी पहले भी चेन्नई के लिए खेल चुका है. ऐसे में चेन्नई इनपर भी दांव लगा सकती है.
संभावित प्लेइंग 11
आयुष महात्रे, बेन डकेट, ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीषा पथिराणा, अंशुल कम्बोज
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: धोनी के चेले का करियर हुआ खत्म, टी20 के बाद वनडे और टेस्ट से भी लेना पड़ सकता है संन्यास