Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद रोएंगी टीमें, IPL 2026 में रच सकते इतिहास

IPL 2026

IPL Auction 2026 : IPL 2026 के ऑक्शन से पहले माहौल तेजी से गर्म होता जा रहा है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होना है, जबकि 15 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटेंशन लिस्ट जमा करनी होगी। जल्द ही यह भी साफ हो जाएगा कि कौन-कौन से खिलाड़ी अपनी टीम में बरकरार रहेंगे और कौन ऑक्शन में उतरेंगे।

ऐसे में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको फ्रैंचाइज़ी रिलीज़ करने के बाद पछतावा हो सकता हैं और वह खिलाड़ी आईपीएल 2026 में रच सकते हैं इतिहास। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद रोएंगी टीमें

IPL 2026 : इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद रोएंगी टीमें

मोहम्मद शमी 

IPL 2025: Mohammed Shami walks off after injuring hand versus Rajasthan  Royals | CricTracker

भारतीय टीम के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा थे। लेकिन आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले खबरें हैं कि फ्रेंचाइज़ी उन्हें रिलीज़ करने पर विचार कर सकती है। अगर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) यह बड़ा कदम उठाती है, तो यह टीम के लिए भारी नुकसान साबित हो सकता है।

शमी ने पिछले कुछ महीनों में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत वापसी की है। ऐसे में इतने अनुभवी और प्रभावशाली गेंदबाज़ को रिलीज़ करना हैदराबाद के लिए रणनीतिक रूप से गलत फैसला साबित हो सकता है, क्योंकि शमी किसी भी टीम के लिए मैच-विनर साबित हो सकते हैं।

संजू सैमसन

IPL 2026 Auction: Sanju Samson signs deal for CSK, Jadeja and Curran to  move to RR - myKhel

राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन को रिलीज़ करने की तैयारी में है। ट्रेड विंडो के तहत सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम से जुड़ने वाले हैं, जबकि उनके बदले राजस्थान रॉयल्स दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज़ गेंदबाज़ सैम करन को अपनी टीम में शामिल करने की योजना बना रही है।

संजू सैमसन को रिलीज़ करना राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय टी20 दोनों में अपनी बल्लेबाजी से लगातार दमदार प्रदर्शन किया है।

ऐसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी का टीम से जाना राजस्थान के लिए भारी चूक बन सकता है, जबकि वही सैमसन का CSK में शामिल होना चेन्नई की बल्लेबाजी को और मज़बूती देगा।

क्विंटन डी कॉक 

Quinton de Kock, spinners star in KKR's first win | Cricbuzz.com

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक को कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर सकती है।

पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2025 में डी कॉक का प्रदर्शन टीम की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा था। उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 152 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 21.71 और स्ट्राइक रेट 129.91 रहा। 

उनका सर्वोच्च स्कोर 97* जरूर रहा, लेकिन उसके अलावा वह लगातार प्रभाव नहीं छोड़ सके और सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए। इस अस्थिर प्रदर्शन के कारण फ्रेंचाइज़ी अब उन्हें टीम से बाहर करने पर विचार कर रही है। 

दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डी कॉक ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में संन्यास से वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है, जिससे उनकी फॉर्म में वापसी का संकेत मिला है।

ऐसे में यदि कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें रिलीज़ करती है, तो यह फैसला उनके लिए काफी महंगा साबित हो सकता है, क्योंकि डी कॉक जैसा अनुभवी खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए मैच-विनर साबित हो सकता है।

जेक फ्रेजर-मैकगर्क

DC defeat LSG: Is Jake Fraser-McGurk the spark to fire up Delhi Capitals  for the rest of IPL 2024? | Ipl News - The Indian Express

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल 2024 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन पर 9 करोड़ रुपये खर्च करते हुए उन्हें टीम में शामिल किया।

हालांकि उम्मीदों के विपरीत, 2025 में उनका प्रदर्शन फीका रहा और वे 6 मैचों में केवल 55 रन ही बना सके। ऐसे में दिल्ली कैटल्स उन्हें आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर सकती हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स का उन्हें रिलीज़ करना टीम के लिए बड़ी गलती साबित हो सकता है, क्योंकि यदि कोई दूसरी फ्रेंचाइज़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क को अपने स्क्वाड में शामिल कर लेती है, तो यह दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चूक मानी जाएगी।

उनके आईपीएल करियर की बात करें तो फ्रेजर-मैकगर्क अब तक 15 मैचों में 199.49 के दमदार स्ट्राइक रेट और 25.67 की औसत के साथ 385 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 84 रन है।

डेवोन कॉन्वे

Devon Conway Retired Out But CSK Still Lose vs Punjab Kings. Internet Not  Happy With Call | Cricket News

न्यूजीलैंड के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे को आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स रिलीज़ कर सकती है। कॉन्वे आईपीएल 2025 में चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे जरूर थे, लेकिन उन्हें बेहद सीमित मौके मिले। इस सीज़न में उन्होंने केवल 6 मैच खेले और इन मैचों में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। 

कॉन्वे ने आईपीएल 2025 में 156 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 26.00 और स्ट्राइक रेट 131.09 रहा, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 69 रन रहा। पिछले सीज़न की तुलना में उनका यह प्रदर्शन काफी फीका दिखाई दिया, जिसकी वजह से CSK अब रणनीतिक बदलाव के तहत उन्हें रिलीाज़ करने पर विचार कर सकती है।

हालांकि, यह भी ध्यान देने योग्य है कि कॉन्वे टी20 क्रिकेट में बेहद भरोसेमंद और स्थिर बल्लेबाज़ रहे हैं। 2023 में उन्होंने CSK के लिए 672 रन बनाकर टीम को पांचवी बार ख़िताब जिताने में अहम योगदान दिया था। 

ऐसे में यदि चेन्नई उन्हें रिलीज़ करती है, तो कई दूसरी फ्रेंचाइज़ी इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ पर बड़ी बोली लगाने का जोखिम जरूर उठाएंगी। कॉन्वे की तकनीक, स्थिरता और लंबी पारियां खेलने की शैली उन्हें आईपीएल की हर टीम के लिए मूल्यवान बनाती है।

ये भी पढ़े : नीता अंबानी के लाडले का MI से हुक्का-पानी बंद, IPL 2026 के लिए लखनऊ में हुई सप्राइज एंट्री

FAQS

IPL 2026 मिनी ऑक्शन कब और कहां होगा?

IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित होगा।

टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट कब तक जमा कर सकती हैं?

सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर तक जमा करनी होगी।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!