IPL : दुनिया की सबसे बड़ी लीग IPL को मानो किसी की नजर लग गई हो. शुरुआत से पहले भी कई खिलाड़ी छोटी हुए, मुकाबले के बीच भी कई खिलाड़ी चोटिल हुए अब मुकाबले के अंतिम समय में भी खिलाड़ी चोट की कारण बाहर हो रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों के साथ अब एक और दिग्गज आईपीएल से बाहर हो गया है.
इस दिग्गज ने इस सीजन अपना जलवा बिखेरा है. आइए जानते हैं कि आखिर
कौन है वो खिलाड़ी जो इस आईपीएल सीजन मचा रहा था धमाल और अचानक से उसे होना पड़ा बाहर. साथ ही जानेंगे कि टीम ने इस खिलाड़ी के रिप्लेसेंट में किस खिलाड़ी को किया शामिल. आइए जानते हैं सब इस लेख में.
राजस्थान का ये खिलाड़ी IPL से हुआ बाहर

इस आईपीएल सीजन शुरुआत से ही खिलाड़ी के इंजर्ड होने की एक लंबी झड़ी लगी हुई है. कई टीम इस कारण कमजोर भी हुई है. वहीं अब राजस्थान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. राजस्थान की टीम के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं. संदीप की उंगली में फ्रैक्चर हुआ है. जिसके बाद वो अब टीम से बाहर हो गए हैं.
हालांकि संदीप की जगह राजस्थान ने अभी टीम में किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है. उनकी जगह टीम में कौन खिलाड़ी शामिल होगा ये कह पाना अभी थोड़ा मुश्किल है. लेकिन संदीप के चोटिल होने के बाद ये तय है कि राजस्थान के लिए आगे का सफर इतना आसान नहीं होने वाला.
कैसा रहा संदीप का ये सीजन?
वहीं अगर संदीप शर्मा के इस सीजन पर नज़र डाले तो संदीप ने राजस्थान के लिए इस सीजन खूब चमत्कार किए हैं. संदीप ने इस सीजन 10 मैच खेले हैं, इस दौरान 9.89 को इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए संदीप ने 9 विकेट चटकाए हैं.
कैसे हैं संदीप के IPL आंकड़े?
अगर संदीप के IPL आंकड़ों पर निगाह डाले तो संदीप ने अबतक कुल 137 मुकाबले खेले हैं. इन 137 मुकाबलों में संदीप ने 8.03 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 146 विकेट हासिल किए हैं. संदीप ने कुल 3 टीमों के साथ आईपीएल (IPL) खेला है. वो पंजाब, हैदराबाद और राजस्थान को टीम का हिस्सा रहे हैं. साल 2023 से वो पंजाब की टीम का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK, MATCH PREVIEW IN HINDI: एक बार फिर से हारने को तैयार हैं ये टीम, चिन्नास्वामी पर 200 नहीं बनेगा इतना स्कोर
कैसा है राजस्थान रॉयल्स का हाल?
वहीं अगर राजस्थान के टीम की बात करे तो राजस्थान के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है. राजस्थान ने अब तक महज़ 3 ही मुकाबले अपने नाम किए हैं. टीम ने अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान टीम ने 3 मुकाबले जीते और 8 मुकाबले गंवाए हैं. अंक तालिका में टीम 8वें स्थान पर है. राजस्थान इस सीजन प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी.
ये भी पढ़ें: ”जिस तरह से हमने…”जीत के बाद भी खुश नहीं दिखे कप्तान हार्दिक पंड्या, मैच के बाद बताई खिलाड़ियों की गलती