Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL में फिक्सिंग! खूबसूरत लड़कियों से लेकर महंगे गिफ्ट तक, ये फिक्सर खिलाड़ियों को दे रहा लालच

IPL

IPL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मुकाबला शबाब पर चल रहा है। इस लीग में कई रोमांचक मुकाबले हर दिन देखने को मिल रहे हैं। इन रोमांचक मुकाबलों के बीच दुनिया की सबसे बड़ी लीग पर काला खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल के 18वें सीजन में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश की जा रही है। कौन कर रहा है मैच फिक्स करने की कोशिश, BCCI ने इसके लिए क्या कदम उठाए हैं, आइए आपको सब समझते हैं इस लेख में।

क्या है पूरा मामला

IPL

आईपीएल का 18वां सीजन अपने शबाब पर पहुंच गया है, लेकिन इसी बीच अब आईपीएल में फिक्सिंग होने की खबरें सामने आ रही हैं। BCCI को शक है कि आईपीएल में फिक्सिंग करने की कोशिश की जा रही है, जिसके लिए BCCI की एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) ने सभी टीमों को आगाह कर दिया है और साथ ही बता दिया है कि अगर उनसे कोई संपर्क करने की कोशिश करता है तो वो तुरंत ही इस बात की जानकारी साझा करें।

कैसे फंसाया जा रहा खिलाड़ियों को

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन में करप्शन को लेकर कई बड़ी प्लानिंग की जा रही है। इसके लिए फैन बनकर खिलाड़ियों, कोच, सपोर्ट स्टाफ, टीम के मालिक और कमेंटेटर के परिवारों को महंगे गिफ्ट देकर लालच देने की कोशिश की जा रही है। फिक्सिंग करने वालों की नजर सिर्फ खिलाड़ियों या कोचिंग स्टाफ पर नहीं बल्कि उनके करीबी और उनके परिवार के लोगों पर भी है। उनके परिवार के लोगों को महंगी ज्वेलरी और महंगे होटलों में ले जाने के लिए ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

कौन कर रहा फिक्सिंग

इन सब के बीच एक सवाल उठता है कि आखिर इसके पीछे है कौन? क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ACSU का मानना है कि हैदराबाद का एक बिजनेसमैन है जो पूरे टूर्नामेंट में फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहा है। ACSU का ये मानना है कि वह खिलाड़ियों से फैन बन कर दोस्ती करने की कोशिश करता है। उसके बाद उन्हें अपनी प्राइवेट पार्टी में बुलाकर फिक्सिंग करने के लिए उकसाता है और साथ ही महंगे गिफ्ट और पैसे देने की कोशिश करता है। हालांकि बोर्ड द्वारा सभी को चेतावनी दी गई है और ये साफ कह दिया गया है कि अगर इस तरह की कोई भी कोशिश करता है तो सीधा रिपोर्ट करें।

ये भी पढ़ें: संजीव गोयनका की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल पर फेंका बम, हिंसक हुई फ्रेंचाइजीयों की लड़ाई

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!