Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL से मिला Waseem Bashir नाम का खूंखार गेंदबाज, 150+ KMPH की रफ्तार से फेंकता बॉल, जल्द ही Team India में मिलेगा मौका

Waseem Bashir

Waseem Bashir : दुनिया की सबसे बड़ी लीग में कई युवा खिलाड़ी आपको बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखे होंगे. कई खिलाड़ी इस ipl में जम कर अपना कहर बरसा रहे हैं. युवा खिलाड़ी आईपीएल में मौका तराशते हैं कि किसी तरह उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल जाए. वहीं अब आईपीएल से एक ऐसा खिलाड़ी निकल कर सामने आया है जिसने अपनी रफ्तार से धूम मचा दी है. खबरों की माने तो बेहद जल्द ही ये खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा हो सकता है. आइए जानते हैं किस खिलाड़ी की कर रहे हम चर्चा.

Waseem Bashir फेंकते हैं 150 KMPH की गेंद

Waseem Bashir

हम बात कर रहे हैं जम्मू कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले धांसू गेंदबाज वसीम बशीर (Waseem Bashir) की. वसीम की गेंद की रफ्तार 150 KMPH से भी ज्यादा की है. वसीम (Waseem Bashir) की गेंद अच्छे अच्छे बल्लेबाज नहीं खेल पाते हैं, हालांकि इस खिलाड़ी को अब तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. ये खिलाड़ी राजस्थान की टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़ा था. लेकिन अब इस खिलाड़ी के लिए खुशियां आने वाली हैं. आइए जानते हैं कब मिलेगा इस खिलाड़ी को मौका.

इस दौरे पर मिलेगा Waseem Bashir को मौका

24 साल के खिलाड़ी वसीम बशीर (Waseem Bashir) को जल्द ही टीम इंडिया में जगह मिलने वाली है. खबरों की माने तो वसीम बशीर को बांग्लादेश दौरे पर जगह मिल सकती है. टीम को अगस्त के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलना है. इस मुकाबले में बशीर को शामिल किया जा सकता है. हालांकि अभी इसको लेकर अधिकारी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है.

Waseem Bashir नहीं मिला था मौका

बता दें साल 2023-24 के रणजी ट्रॉफी में भी बशीर जम्मू की टीम का हिस्सा थे लेकिन तब भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन अब माना जा रहा है कि उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें बांग्लादेश दौरे पर मौका देकर दिखाया जा सकता है. बता दें बशीर को कई फ्रेंचाइजी के लिए ट्रायल के लिए बुलाया गया है लेकिन अब तक उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है. वो ऑक्शन में भी शामिल नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Kavya Maran को सदमा लगते-लगते बचा, Surya ने छोड़ा इस खिलाड़ी का कैच, तो आई जान में जान, वीडियो वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!