Posted inक्रिकेट न्यूज़

कितने रुपये की होती है IPL की एक टीम? होश उड़ा देगी मुंबई इंडियंस टीम की कीमत

IPL

IPL 2025 की शुरुआत अब महज कुछ ही दिनों में होने जा रही है। IPL का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेल जाएगा। वहीं आईपीएल सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक बड़ा बिजनस बन चुका है। यहाँ हर टीम की कीमत करोड़ों की है। हर टीम इतने पैसे कमाती है जीतने आप सोच भी नहीं सकते। आइए आज आपको इस लेख में बताते हैं की आखिर कौन सी टीम कितने कीमत की है।

IPL 2025 के दौरान 10 फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

IPL

IPL 2025 की अगर सबसे महंगी महंगी टीम की बात करे तो इस सूची में सबसे अहल नाम चेन्नई का आता है। चेन्नई के टीम की कुल कीमत तकरीबन 1030 करोड़ रुए है।

मुंबई इंडियंस (MI)

IPL 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ब्रांड वैल्यू वाली टीम की बात करे तो वो कोई और नहीं बल्कि 5 बार की चैम्पीयन टीम मुंबई इंडियंस है। मुंबई की कीमत तकरीबन 1007 करोड़ रुपए है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

मुंबई और चेन्नई के बाद अगर किसी टीम का ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा है तो वो कोई और नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। बेंगलुरू की ब्रांड वैल्यू तकरीबन 990 करोड़ रुपए है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

चौथे नंबर पर आती है इचले सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स। कोलकाता की टीम की कुल ब्रांड वैल्यू 923 करोड़ रुपए है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

इस सूची में अगला नाम है पिछले सीजन की रनर उप टीम सनराइजर्स हैदराबाद का है। मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू 720 कारोड़ रुपए है।

राजस्थान रॉयल्स (RR)

छठे स्थान पर इस सूची में पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स का नाम है। राजस्थान रॉयस की ब्रांड वैल्यू 686 करोड़ रुपए है।

दिल्ली कपिटल्स (DC)

दिल्ली कपिटल्स की बात करे तो इस सूची में दिल्ली की टीम सातवें स्थान पर आती है। दिल्ली की टीम की ब्रांड वैल्यू 677 करोड़ रुपए है।

गुजरात टाइटंस (GT)

गुजरात की टीम ने भले ही शुरुआत नई की हो लेकिन ये टीम ब्रांड वैल्यू में अच्छी साबित हो रही। गुजरात की टीम का ब्रांड वैल्यू मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक 584 करोड़ रुपए है।

पंजाब किंग्स (PBKS)

अपने पहले आईपीएल टाइटल के लिए तरस रही उँजाब की टीम की ब्रांड वैल्यू कुछ खास नहीं है। पंजाब इस सूची में नवें स्थान आर आती है। पंजाब की ब्रांड वैल्यू 576 करोड़ रुपए है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

कुछ सालों अहले ही आईपीएल में शामी होने वाली लखनऊ के टीम की वैल्यू सबसे कम है। लखनऊ की टीम की वैल्यू महज 508 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें : रातोंरात चमकी Prithvi Shaw की क़िस्मत! ऑक्शन में अन्सोल्ड होने के बावजूद इस IPL टीम में होंगे शामिल

error: Content is protected !!