Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इन 2 टीमों का IPL हो गया है खत्म, अब प्लेऑफ़ में पहुंचने की बची हुई है सिर्फ झूठी आस

IPL is over for these 2 teams, now only false hopes of reaching the playoffs are left

IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का यह सीजन लगभग आधा खत्म हो चुका है और आधे सीजन के खत्म होने के साथ ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है। वहीं उन टीमों का भी पता चल गया है, जो टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर होंगी।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दो ऐसी ही टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ की रेस से कब का बाहर हो चुकी है। लेकिन अभी भी उनके फैंस झूठी आस में बैठे हुए हैं।

प्लेऑफ के रेस से बाहर हो गई हैं ये टीमें

csk and rr

बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली जिन दो टीमों की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है। मालूम हो कि यह दोनों टीमें इस आईपीएल सीजन 5 मुकाबले गंवा चुकी हैं। इस सीजन 5 मुकाबला गंवाने वाली यह दोनों एकमात्र टीम हैं।

सिर्फ दो मैच में दर्ज की है जीत

मालूम हो कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 7 में से दो मैच जीते हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को भी 7 में से दो मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों को अब 7 मुकाबले खेलने हैं और अगर यह टीम अपने सातों मुकाबले जीतती है तब जाकर 14 अंकों तक पहुंच सकेगी।

हालांकि 14 अंकों के साथ भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाना संभव नहीं है, क्योंकि इस समय कई टॉप की टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और वह अधिक अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।

टॉप 4 में हैं ये 4 टीमें

बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पॉइंट्स टेबल में इस समय दिल्ली कैपिटल्स 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर, गुजरात टाइटंस 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर और पंजाब किंग्स भी 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम भी 8 अंक अर्जित कर चुकी है और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए है। ऐसे में इन्हीं में से कोई 4 टीम्स प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय Team India आई सामने, Chakraborty-Bishnoi-Divyesh Rathi का डेब्यू

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!