IPL is the only 'Bread and Butter' for this CSK player, if he is removed from here too after Team India, he will be dependent on every penny

CSK: आज के समय अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों के लिए कमाई का सबसे आसान जरिया आईपीएल है। चूंकि आईपीएल में एक सीजन के लिए खेलने के लिए उन्हें काफी भारी भरकम रकम मिल जाती है। इस वजह से मौजूदा समय में कई खिलाड़ी इंटरनेशनल और घरेलू मैचों से ज्यादा आईपीएल पर ध्यान देते हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके लिए आईपीएल ही सबकुछ है और अगर वह आईपीएल से बाहर जाता है तो उसके लिए पैसों की दिक्कतें शुरू हो सकती हैं।

CSK के इस खिलाड़ी को हो सकती है दिक्कत

Ruturaj Gaikwad

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हैं। मालूम हो कि ऋतुराज भारत के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन उन्हें टीम इंडिया की ओर से खेलने के काफी कम मौके मिलते हैं। ऐसे में अगर वह आईपीएल से भी बाहर हो जाते हैं, तो उनके लिए दिक्कतें शुरू हो जाएंगी।

जुलाई में मिला था आखिरी मौका

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2021 में ही भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर लिया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने केवल 23 टी20 मैच ही खेले हैं। इसके अलावा 2022 में ही वनडे डेब्यू करने के बाद भी वह केवल 6 ही मैच खेले सके हैं। उन्होंने इस साल जुलाई के महीने में भारतीय टीम के लिए अपना अंतिम मुकाबला खेला था। उसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। मालूम हो कि ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2020 में सीएसके की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था और तब से वह इसी टीम का हिस्सा हैं।

कुछ ऐसा है ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल करियर

27 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 66 आईपीएल मैचों में चेन्नई (CSK) की ओर से बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 41.75 की औसत से 2380 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 136.86 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 18 अर्धशतक के अलावा 2 शतक भी जड़ा है।

यह भी पढ़ें: BGT के बाद कोई भारतीय नहीं बल्कि ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ले सकते है रिटायरमेंट, फिर कभी नहीं पहनेगा कंगारुओं की पीली जर्सी