Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL प्राइस 30 लाख..एटीट्यूड कोहली वाला..पंत के चहेते की बदतमीजी कैमरे में कैद, सरेआम प्रियांश आर्या को मारा धक्का

Priyansh Arya
Priyansh Arya

दिल्ली से आने वाले युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं और इस टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले के लिए इन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस समय ये लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा ले रहे हैं। इस मुकाबले में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इनके समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेलते हुए प्रियांश आर्या के साथ कुछ ऐसा घटनाक्रम घटित हुआ जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है।

Priyansh Arya के साथ लखनऊ के खिलाड़ी ने की बदतमीजी

IPL price 30 lakhs..Attitude like Kohli..Pant's favorite's misbehavior caught on camera, pushed Priyansh Arya in public
IPL price 30 lakhs..Attitude like Kohli..Pant’s favorite’s misbehavior caught on camera, pushed Priyansh Arya in public

युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) शांत स्वभाव के हैं और ये किसी से भी गलत व्यवहार नहीं रखते हैं। लेकिन आईपीएल 2025 में खेले जा रहे लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में इनके साथ बदतमीजी की गई है। यह बदतमीजी लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी ने की है और इन्होंने युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) को धक्का मारा है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस प्रकार घटित हुआ पूरा मामला

लखनउ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में जब प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंदबाजी के लिए दिग्वेश राठी को बुलाया गया और इन्होंने आते ही प्रियांश को आउट कर दिया। प्रियांश का कैच शार्दूल ठाकुर ने पकड़ा और आउट होने के बाद जब ये जा रहे थे तो दिग्वेश राठी इनके करीब आए और इन्हें धक्का मारा। इसके साथ ही इन्होंने क्रेसिक विलियम्स की तरह पर्ची भी काटी और पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया।

172 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है पंजाब किंग्स

लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहली बल्लेबाजी करटे हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने शानदार शुरुआत की और खबर लिखे जाने तक पंजाब किंग्स की टीम ने 2 विकेटों के नुकसान पर 10 ओवरों में 110 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए महज 62 रनों की दरकार है।

इसे भी पढ़ें – 3 मैच..17 रन..दूसरे धोनी का चोंगा पहनकर संजीव गोयनका को खूब चूना लगा रहा ये खिलाड़ी, पंजाब जैसी छोटी टीम के खिलाफ भी कटाई नाक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!