India vs Pakistan Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर एक शानदार जीत दर्ज की है और वह इस जीत के सफर को कायम रखने के लिए अपने अगले मैच में अपनी सबसे बेहतरीन प्लेइंग 11 उतार सकती है। टीम इंडिया को अपना अगला मैच अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ खेलना है।
भारत-पाकिस्तान का यह मैच 23 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है और इस मैच की ओर से एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।
एक से बढ़कर एक धुरंधरों को मिल सकता है मौका
दरअसल, पाकिस्तान टीम भारत की सबसे बड़ी दुश्मन टीम है। दोनों टीमों के बीच जब भी कोई मैच होता है वह एक हाई वोल्टेज मैच होता है और 23 फरवरी को होने वाला मैच भी काफी ज्यादा थ्रिलर हो सकता है, क्योंकि पाकिस्तान टीम भारतीय टीम से बीते कुछ आईसीसी इवेंट्स में मिली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी। वहीं टीम इंडिया साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच का बदला लेने के लिए उतरेगी। इस वजह से प्लेइंग 11 में सभी स्टार खिलाड़ियों को ही मौका मिल सकता है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
पाकिस्तान के खिलाफ होने जा रहे मैच में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और हर्षित राणा खेलते दिखाई दे सकते हैं। यानी टीम मैनेजमेन्ट बांग्लादेश के खिलाफ मैच वाली प्लेइंग 11 के साथ ही उतर सकती है, जिसमें मुंबई इंडियंस के दो और सीएसके-आरसीबी के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11 में एमआई के जो दो खिलाड़ी हैं वह रोहित व हार्दिक हैं। वहीं इसमें सीएसके के जड़ेजा व आरसीबी के विराट भी शामिल हैं। हालांकि यह आधिकारिक प्लेइंग 11 नहीं है, जिस वजह से अभी बिल्कुल निश्चितता के साथ कुछ भी कहना मुश्किल है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, KKR के 6 खिलाड़ियों को मिला मौका