IPL : एक ओर हर तरफ जहाँ दुनिया में आईपीएल की धूम मची हुई है वहीँ दूसरी तरफ ट्राई सीरीज को लेकर टीम की घोषणा कर दी गयी है. ये सीरीज आईपीएल (IPL) के दरमियान ही तीन देशों में खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम भिड़ने वाली है. इस सीरीज को लेकर अभी से ही टीम की घोषणा कर दी गयी है.
इस सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हुई है जिसने हाल ही में काफी धांसू प्रदर्शन किया है. आइये आपको बताते हैं इस ट्राई सीरीज में किसे दी गयी है जगह और किसे मिली है टीम की कमान.
इस खिलाड़ी के हाथों में कमान
भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ श्रीलंका को घरेलू मैदान में ट्राई सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज के लिए श्रीलंका की महिला टीम की घोषणा कर दी गयी है. भारत और साउथ अफ्रीका संग होने वाली ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 17 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की कमान चमारी अटापट्टू के हाथों में सौंपी गई है. 27 अप्रैल से शुरू होने वाले इस मुक़ाबले के लिए श्रीलंका की टीम में विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हसीनी परेरा की वापसी कराई गयी है. बता दें हाल ही में टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ करारी हार मिली है.
Sri Lanka have unveiled a 17-player squad for their upcoming tri-series against India and South Africa 👀
Details 👇https://t.co/nDkVFuoo0d
— ICC (@ICC) April 23, 2025
ये भी पढ़ें : RCB VS RR, DREAM 11 TEAM: फैंटेसी टिप्स, रातोंरात बनना है 4 करोड़ का मालिक, तो इन 11 खिलाड़ियों करें टीम में शामिल
इस खिलाड़ी को मिलेगा पहली बार मौका
वहीं इस घालेरू मुक़ाबले के लिए युवा स्पिनर मल्की मदारा को पहली बार श्रीलंका वनडे टीम में शामिल किया गया है. ब्लैककैप्स के खिलाफ टी-20 सीरीज में कमाल का रहा था, अब देखने वाली बात होगीकी वो इस लॉन्ग फॉर्मेट में क्या कमाल दिखती हैं. श्रीलंका की टीम की पहली भिड़त 27 अप्रैल को भारत से होनी है. वहीं 2 मई को दक्षिण अफ्रीका से दूर मुक़ाबला होगा. 4 मई को भारत और 9 मई को दक्षिण अफ्रीका से होगा.
श्रीलंका की टीम
चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, हासिनी परेरा, पिउमी वत्सला, मनुदी नानायककारा, देवमी विहंगा, इनोका राणावीरा, इनोशी फर्नांडो, हंसिमा करुणारत्ने, रश्मिका सेववंडी, मल्की मदारा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया
ये भी पढ़ें : RCB VS RR, DREAM 11 TEAM: फैंटेसी टिप्स, रातोंरात बनना है 4 करोड़ का मालिक, तो इन 11 खिलाड़ियों करें टीम में शामिल