IPL: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण की शुरुआत हो गई है. एक तरफ जहां खिलाड़ियों पर आईपीएल ऑक्शन 2025 के दौरान करोड़ो की बरसात हुई थी. उसी तरह अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी आईपीएल के दौरान करोड़पति बनने का मौका है.
इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी से अवगत कराने वाले है जिन्होंने रात में एक टीम बनाई और जब वो शख्स सुबह उठा तो वो करोड़पति बन चुका था. अगर आप भी जानना चाहते है कि कैसे एक शख्स ने एक रात में 3 करोड़ रूपये कमाए तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए.
My11Circle पर टीम बनाकर 1 रात में करोड़पति बने रवि
रवि जो उत्तरप्रदेश अल्मोरा के निवासी है उन्होंने रविवार (23 मार्च) को My11Circle जो एक फैंटेसी ऐप है उस पर टीम बनाई और जब वो सुबह उठे तो उसके पास बधाई के संदेशो की भरमार आ गई थी. जिसके बाद जब उन्होंने अपना फेंटसी ऐप खोला तो उसमे वो अपना मुकाबला जीत चुके थे. जिस कारण से उन्हें एक रात में करोड़पति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
3 करोड़ जीतने के बावजूद 2.10 करोड़ ही आएंगे रवि के पास
फेंटसी में 3 करोड़ का कांटेस्ट जीतने के बावजूद उनके खाते में 3 करोड़ के बजाए 2.10 करोड़ ही आएंगे बाकि के 90 लाख रूपये सरकार के द्वारा टैक्स डिडक्शन और प्लेटफार्म चार्ज में कट चूके है. रवि ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि इस पैसे से अपने माता- पिता की जिंदगी बेहतर करना चाहेंगे और अपने भविष्य के लिए पैसे बचा कर रखेंगे.
रवि के गाँव में है जशन का माहौल
रवि बिष्ट जिन्होंने हाल ही में 1 रात में करोड़पति का सपना सच होते हुए देखा है. उनके करोड़पति बनने से उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है. पूरे गांव में रवि के करोड़पति बनने की ख़ुशी मनाई जा रही है. लोग उन्हें बधाई देने के लिए आ रहे है. वहीं रवि की सफलता यह साबित करने के लिए काफी लगती है कि जिंदगी बदलने के लिए मेहनत और क़िस्मत का संगम होना काफी जरुरी है.
यह भी पढ़े: IPL के बीच खेल जगत में मचा बवाल, खिलाड़ी का था अपनी ही भाभी के संबंध, सामने आई पूरी सच्चाई