IPL 2025 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट के सभी मैच बेहद ही रोमांचक हो रहे हैं। एक तरफ जहाँ आईपीएल में रोमांचकता बढ़ रही है तो वहीं इम्पैक्ट प्लेयर नियम की वजह से कई खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि, ये ऐसे खतरनाक खिलाड़ी हैं जो अपनी आक्रमकता से मैच के नतीजे को प्रभावित करते हैं। कहा जा रहा है कि, अगर कभी वर्ल्ड-11 बनी तो इन खिलाड़ियों को प्रमुखता से प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम की वजह से इन खिलाड़ियों को IPL की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जा रहा है।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा है IPL में मौका

वाशिंगटन सुंदर
भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक वाशिंगटन सुंदर को IPL 2025 की नीलामी में गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने साथ जोड़ा था। इनके बारे में कहा जा रहा था कि, ये लगभग हर एक मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे। मगर ये सिर्फ हैदराबाद के खिलाफ मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा बन पाए और इसके अलावा ये किसी भी मैच में शामिल नहीं हो पाए।
ग्लेन फिलिप्स
दिग्गज कीवी खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स को भी नीलामी में गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने साथ जोड़ा था। मगर ये अभी तक किसी भी मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। हालांकि कई मर्तबा मैनेजमेंट के द्वारा इनको फील्डिंग सब के तौर पर मैदान में भेजा गया था और इन्होंने बेहतरीन फील्डिंग की थी। कहा जा रहा है कि, गुजरात की मैनेजमेंट इनके साथ अन्याय कर रही है।
शहबाज अहमद
लखनऊ सुपर जाइंट्स की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 की नीलामी में शाहबाज अहम को स्क्वाड में शामिल किया गया था। उस वक्त यह कहा जा रहा था कि, जैसे ये हैदराबाद की प्लेइंग 11 का हिस्सा बन रहे थे वैसे ही लखनऊ भी इन्हें अपने हर एक मैच में मौका देगी। मगर इन्हें सिर्फ दिल्ली के खिलाफ मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था।
जैकब बैथल
इंग्लैंड के बेहतरीन युवा ऑलराउंडर्स में से एक जैकब बैथल को भी अभी तक एक भी मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। ये आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम का हिस्सा हैं। मैनेजमेंट इनकी जगह पर लगातार लियाम लिविंगस्टन को मौका दे रही है और ये बाहर ही बैठ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 में चमके 3 नए सितारे, टीम इंडिया में डेब्यू हुआ तय, अगले 10 सालों तक अब इन्हें निकलना नामुमकिन