Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL के बीच बोर्ड ने सुनाया बड़ा फैसला, दिग्गज खिलाड़ी पर लगाया 1 साल का बैन

IPL

IPL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के बीच कई तरह की ख़बरें निकल कर सामने आती है. वहीं अब दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बीच एक खिलाड़ी पर चाबुक चला है. इस खिलाड़ी पर एक साल का बैन लगा दिया गया है. बैन के बाद अब ये खिलाड़ी आपको एक साल तक क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखने वाला है. इस खिलाड़ी पर बैन लगने के बाद टीम को बड़ा झटका लगा है. आइये जानते हैं आखिर किस खिलाड़ी पर लगा है एक साल का बैन, क्या है बैन लगने की वजह और कब ये खिलाड़ी करेगा टीम में वापसी.

किस खिलाड़ी पर लगा बैन?

IPL

आईपीएल के दरमियान एक खिलाड़ी पर बैन लगने की खबर ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया. हलाकि राहत की बात ये है कि जिस खिलाड़ी पर बैन लगाया गया है वो आईपीएल का हिस्सा नहीं है. बैन इंग्लैंड के एक ऐसे खिलाड़ी पर लगा है जो पहले तो एक फुटबॉलर था बाद में उसने बल्लेबाज़ी से क्रिकेट की शुरुआत की और अब ये खिलाड़ी एक महान गेंदबाज़ बन गया है. हम बात कर रहे हैं इग्लैंड के कीथ बार्कर जी. कीथ बार्कर हैम्पशायर के लिए क्रिकेट खेलते हैं.

क्यों लगा कीथ बार्कर पर बैन?

हैम्पशायर के तेज़ गेंदबाज़ कीथ बार्कर को मई 2024 में इंडापामाइड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था, और जुलाई 2024 में क्रिकेट नियामक द्वारा उन्हें अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने 5 मार्च को एक सुनवाई में ईसीबी एंटी-डोपिंग नियमों में से दो का उल्लंघन स्वीकार किया. पिछले साल जुलाई से उनपर बैन लगा था जी की इस साल जुलाई में ख़त्म हो जायेगा. एंटी-डोपिंग टीम ने उनपर 12 महिने का बैन लगाया.

कैसे हैं कीथ बार्कर के आंकड़ें?

अगर कीथ बार्कर के आंकड़ों की बात करे तो कीथ बार्कर के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 से ज़्यादा विकेट हैं. कीथ बार्कर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 167 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2.88 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी कृते हुए 533 विकेट चटकाए हैं. हालाकि इस खिलाड़ी ने अब तक इंग्लैंड की नेशनल टीम के लिए एक भी मुक़ाबला नहीं खेला है.

ये भी पढ़ें : BCCI का बड़ा धमाका, कोच समेत कई दिग्गजों को दिखाया टीम इंडिया से बाहर का रास्ता

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!