IPL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बीच एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसने सभी को चौका कर रख दिया है. आईपीएल (IPL) के बीच ही एक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने अब क्रिकेट की दुनिया को सीधा अलविदा कह दिया है. इस खिलाड़ी के सन्यास की खबर ने पूरे क्रिकेट जगत में संन्नाटा फैला दिया है. इस क्रिकेट जगत में इस खिलाड़ी का खूब नाम रहा है. टेस्ट हो या
एकदिवसीये मुक़ाबले इस खिलाड़ी ने अपना खूब दम दिखाया है. आइये जानते हैं कि किस खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट जगत से सन्यास.
किस खिलाड़ी ने लिया सन्यास?

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बीच एक ऐसे खिलाड़ी के सन्यास की खबर आयी है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. दरअसल ये खिलाड़ी कोई भारतीय टीम का नहीं है बल्कि ऑस्ट्रेलिया का है. ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर डेविड बून ने शपथ का ऐलान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड बून ने मैच रेफरी के तौर पर 14 साल की सेवा करने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश और ज़िम्बावे के बीच चटगांव में खेले गए मुक़ाबले में उन्होंने आखिरी बार इस मैच में रेफरी बने.
सँभालने जा रहे हैं नई ज़िम्मेदारी
64 साल ऑस्टेलियाई डेविड बून ने 87 टेस्ट, 190 वनडे और 119 टी20 इंटरनेशनल में रेफरी की ज़िम्मेदारी संभाली है. वहीँ ऐसा नहीं है कि डेविड बून क्रिकेट की दुनिया से अलविदा लेने जा रहे हैं. डेविड बून अब एक नयी ज़िम्मेदारी सँभालने जा रहे हैं. दरअसल डेविड बून क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के रूप में ज़िम्मेदारी सँभालने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : RCB vs CSK, MATCH PREVIEW IN HINDI: एक बार फिर से हारने को तैयार हैं ये टीम, चिन्नास्वामी पर 200 नहीं बनेगा इतना स्कोर
कैसे है डेविड बून के आंकड़ें.
अगर हम डेविड बून के आंकड़ों पर नज़र डाले तो डेविड बून ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई अहम् मुक़ाबले खेले हैं. उन्होंने साल 1984 से लेकर 1996 तक बतौर बल्लेबाज़ अपनी भूमिका निभाई है. उन्होंने 190 टेस्ट इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 43.65 की औसत से 7422 रन अपने नाम किए हैं. उनके नाम 21 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है.
अगर एकदिवसीये मुक़ाबले की बात करे तो उन्होंने 1984 से 1995 तक मुक़ाबले खेले. 181 मुक़ाबले में बल्लेबाज़ी करते हुए 37.04 की औसत से 5964 रन हासिल किए हैं. डेविड बून के नाम 5 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं.
वहीं उनके सन्यास के बाद अब हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है. हर कोई उनके सन्यास से दुखी है.
ये भी पढ़ें : CSK के बाद अब राजस्थान रॉयल्स का भी खत्म हुआ प्लेऑफ का सफर, बची हुई 8 में से सिर्फ ये 4 टीमें कर रही क्वालिफाई