IPL : दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग में इंडियन प्रीमियर लीग का आखिरी दौर चल रहा है. इस लीग में अबतक एक से बढ़ कर एक बड़े मुक़ाबले खेले गए हैं. वहीँ कई टीम इस लीग में उम्मीद से ज़्यादा खराब निकली. प्रदर्शन के लिहाज़ से इन टीमों ने अपने फैंस का दिल खूब तोड़ा, लेकिन अब ये माना जा रहा है की अगले सीजन होने वाले आईपीएल में तीन ऐसी है जो अपने कप्तानी में बड़ा
बदलाव कर सकती है.
टीम बड़ा बदलाव कर अगले सीजन अपनी टीम को मज़बूत बना सकती है. इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी शामिल है. आइये जानते हैं कि चेन्नई के साथ और कौन होगी दो टीमें जो बदलेगी अपना कप्तान.
चेन्नई सुपर किंग्स में होगा बदलाव

इस सूचि में सबसे पहला नाम आता है चेन्नई सुपर किंग्स का. चेन्नई के लिए ये सीजन आईपीएल इतिहास का सबसे खराब सीजन था. वहीँ चेन्नई पिछले दो सीजन से क्वालीफाई की रेस से बहार होती आ रही है. 5 बार की विजेता टीम का ये हाल देख फैंस भी काफी दुखी है. लेकिन अगले सीजन चेन्नई अपने कप्तान में बदलाव करने जा रही है.
दरअसल ऋतुरत के चोटिल होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को टीम की कमान संभाली गयी थी. लेकिन अगले सीजन लगभग ये तय है की ऋतुरत को वापिस कप्तानी सौंपी जाएगी. ऐसे में चेन्नई में धोनी की जगह ऋतुराज को कप्तान बनाया जायेगा.
राजस्थान में होगा बदलाव, रियान से छीनी जाएगी कप्तानी
वहीँ अगला नाम है राजस्थान की टीम का. राजस्थान की टीम को भी लगातार हार का सामना करना पद रहा है. टीम की कमान इस बार संजू सैमसन की जगह रियान पराग को मौका दिया गया. लेकिन रियान के नेतृत्व में टीम ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया. टीम ने रियान के नेतृत्व में दो मुक़ाबले जीतें वहीँ बाकि के मुक़ाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
लेकिन ख़बरों की माने तो टीम अगले सीजन में वापिस संजू को ही ज़िम्मेदारी सौंपने जा रही है. संजू ही टीम के कप्तान हो सकते हैं. रियान से कप्तानी की ज़िम्मेदारी वापिस ले ली जाएगी.
ये भी पढ़ें : RCB vs CSK, MATCH PREVIEW IN HINDI: एक बार फिर से हारने को तैयार हैं ये टीम, चिन्नास्वामी पर 200 नहीं बनेगा इतना स्कोर
रहाणे की जगह दूसरा कप्तान बनाएगी कोलकाता
वहीँ ये सीजन डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी अच्छा नहीं रहा है. कोलकाता की टीम को भी इस सीजन कई हार झेलनी पड़ी है. ख़बरों की माने तो इस सीजन के बाद आने वाले अगले सीजन में कोलकाता की टीम अपने कप्तानी में बड़ा बदलाव कर सकती है. टीम बड़ा बदलाव करते हुए रहाणे की जगह कप्तानी में नया विकल्प तलाश करेगी.
टीम के पास कई विकल्प मौजूद हैं. टीम में सुनील और वेंकटेश जैसे खिलाडी है जिनपर टीम भरोसा कर सकती है. टीम के इस सीजन के हालात को देखते हुए ये माना जा रहा है की टीम के नेतृत्व में डलाव हो सकता है.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट दौरे के बीच धोनी की तरह रोहित शर्मा देंगे फैंस को तगड़ा झटका, टीम इंडिया का ये सपना हो जाएगा चकनाचूर