IPL 2025 का मुकाबला जोरों पर चल रहा है. लीग के आधे मुकाबले खत्म हो चुके हैं वहीं अब लगभग ये ये साफ हो गया है कि आखिर कौन सी टीम आईपीएल (IPL) के प्लेऑफ में पहुंचने वाली है. साथ ही ये भी साफ हो गया है कि आखिर कौन है वो चार टीमें जो इस आईपीएल सीजन से होंगी बाहर. चार टीमें ऐसी बचीं हैं जिनका अब प्लेऑफ में पहुंचना लगभग न मुमकिन हैं. अब ये लगभग साफ है कि ये चार टीमें अब महज़ औपचारिकता के लिए ही खेलने वाली हैं. आइए जानते हैं कौन है वो चार खिलाड़ी.
चेन्नई सुपर किंग्स
इस सूची में पहले स्थान पर आती है 5 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स. चेन्नई की टीम इस आईपीएल में अब तक महज़ दो मुकाबले ही जीत पाई है. चेन्नई ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं और महज़ 4 अंक उनके पास हैं. टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए अभी से अपने सभी मुकाबलों को लगातार जीतने होंगे. जिसकी उम्मीद अब लगभग न के बराबर लग रही है.
राजस्थान रॉयल्स
दूसरी टीम है राजस्थान रॉयल्स. राजस्थान की टीम ने अबतक 8 मुकाबले खेले हैं. इन 8 मुकाबलों में राजस्थान की टीम ने महज 2 जीत ही हासिल की है. टीम का रनरेट भी माइनस में हैं. वहीं अगर टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो टीम को अभी से सारे मुकाबले जीतने होंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद
वहीं अगर बात करे तीसरे टीम की तो वो है सनराइजर्स हैदराबाद. हैदराबाद की टीम ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं. इन सात मुकाबलों में टीम के खाते में कुल 2 जीत हासिल है. टीम के पास 4 अंक हैं. वहीं रन रेट भी टीम का माइनस में हैं. अगर अब टीम को क्वालीफाई करना है तो बेहतर रनरेट के साथ सभी मुकाबलों में जीत हासिल करने होंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स
अगली टीम जो लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर लग रही है वो है. कोलकाता नाइट राइडर्स. कोलकाता की टीम ने अबतक कुल 8 मुकाबले जीते हैं जिसमें टीम को महज़ 3 में जीत हासिल हुई है. हालांकि राहत की बात है कि टीम का रनरेट अभी पॉजिटिव में है. अगर टीम को जीत प्लेऑफ में जगह बनानी है तो अभी से सभी मुकाबले जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें: Team India के कप्तान के साथ जुड़ा था नाम, लेकिन अब शादी की सालगिरह पर मां बनी ये स्टार प्लेयर