IPL 2025 के दौरान एक खिलाड़ी के घर में किलकारी गुंजी है. लेकिन हैरत की बात ये है की इस खिलाड़ी की उम्र अब बाप बनने की नहीं बल्कि दादा बनने की थी. लेकिन इस उम्र में इस खिलाड़ी को बच्चा हुआ है. इस खिलाड़ी ने अपने बच्चे की तस्वीर साझा कर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. वहीं इस ख़ुशी के मौके पर फैंस ने भी इस खिलाड़ी को खूब बधाई दी. इस खिलाड़ी ने अपने बच्चे का नाम ऐसा रखा है जो शायद ही आपकी ज़ुबान पर आसानी से चढ़ पायेगा. आइये जानते हैं किस खिलाड़ी के घर पर गुंजी है किलकारी.
ज़हीर के घर गुंजी किलकारी
View this post on Instagram
IPL 2025 के दौरान एक खिलाड़ी को सबसे बड़ी ख़ुशी मिली. हलाकि उम्र के हिसाब से ये खुसी इस खिलाड़ी को पहले मिल जनि थी लेकिन अब ये खिलाड़ी पिता बन गया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और IPL 2025 में लखनऊ की टीम के बोलिंग कोच ज़हीर खान की. ज़हीर खान की पत्नी एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए इस ख़ुशी भरे पल को फैंस के साथ साझा किया. साझा किये गए तस्वीर में सागरिका घाटगे के साथ ज़हीर खान भी मौजूद हैं और ज़हीर के हाथ में उनका बेटा है. इस दौरान सागरिका घाटगे ज़हीर को हग की हुईं हैं.
क्या रखा नाम
ज़हीर खान ने अपने बेटे का नाम अपनी तरह आसान बिलकुल नहीं रखा है. ज़हीर ने अपने बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा है. बता दें, ज़हीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे को एक लम्बे समय बाद बच्चा हुआ है. क्रिकेटर ज़हीर खान की उम्र जहाँ 46 साल है वहीं उनकी पत्नी की उम्र 39 साल है. दोनों ने साल 2017 में शादी की थी. वहीं अब साल 2025 में उनके घर किलकारी गुंजी है और बेटे ने जन्म लिया है. फैंस ने भी दोनों कपल्स को खूब बधाई दी और उनके बच्चे के स्वास्थ जीवन के लिए भगवान से प्राथन की.