IPL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में हर किसी को खेलना पसंद है. इस लीग में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. वहीं जो खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाते वो दूसरी लीगों में अपनी काबिलियत दिखाते हैं. इन सभी के बीच आईपीएल का ये सीजन काफी चोटिल भरा रहा है. इस सीजन के शुरुआत से पहले भी कई खिलाड़ी चोटिल हुए तो वहीं कई खिलाड़ी इस सीजन के बीच भी चोट का
शिकार हुए.
ऐसा ही झटका पंजाब किंग्स को भी लगा जो इस सीज़न काफी धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. पंजाब की टीम के धांसू ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण आईपीएल 2025 (IPL) से बाहर हो गए हैं. वहीं अब उनकी जगह टीम में एक नए खिलाड़ी को शामिल किया जा रहा है.
किस खिलाड़ी को मिलने जा रहा मौका

पंजाब की टीम के धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए वहीं वो प्लेऑफ से पहले चोटिल भी हो गए. इन सब के बीच अब पंजाब किंग्स ने आगे के सफर के लिए एक नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है. ये खिलाड़ी भी मैक्सवेल की तरह उनके देश से है और लंबे हिट्स लगता है.
दरअसल हम बात कर रहे मिचेल ओवन की. मिचेल ओवन एक शानदार खिलाड़ी है. उन्होंने कई लोगों में कमाल किया है. वहीं अब ओवन पंजाब के साथ जुड़ने वाले हैं. लेकिन फिलहाल वो PSL खेल रहे हैं ऐसे में वो कैसे बन सकते हैं IPL का हिस्सा?
PSL को ओवन कहेंगे बाय-बाय
दरअसल ओवन अभी पाकिस्तान सुपर लीग खेल रहे हैं वो PSL में पेशावर ज़लमी का हिस्सा है. लेकिन अब वो PSL छोड़ 3 करोड़ में पंजाब के लिए खेलेंगे. दरअसल वो जिस टीम में उसका आखिरी स्टेज मुकाबला 9 मई को खेला जाना है. वहीं उसकी टीम पेशावर PSL अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है ऐसे में उसके क्वालीफाई करने की उम्मीद बेहद कम है. अगर पेशावर क्वालीफाई कर भी जाती है तो उसका करार PSL में 18 मई तक है.
16 मई को पंजाब अपने सभी ग्रुप-स्टेज मुकाबले खेल लेगी. पंजाब की टीम जिस लय में है वो आसानी से क्वालीफाई करने वाली है. ऐसे में पंजाब की टीम के क्वालीफाई मुकाबले खेलने से पहले ही ओवन टीम में शामिल हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लाने के लिए इन 2 खिलाड़ियों को कप्तान-उपकप्तान बना रही BCCI, नाम आए सामने
कैसे हैं ओवन के आंकड़े
अगर हम ओवन के टी20 आंकड़ों पर नजर डाले तो ओवन ने कुल 34 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 25.84 की औसत से 646 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 184.57 का रहा है. वहीं 20 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए उनके नाम 19 विकेट है.
ये भी पढ़ें: धोनी के चेले का करियर हुआ खत्म, टी20 के बाद वनडे और टेस्ट से भी लेना पड़ सकता है संन्यास