IPL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दूसरा दौर शुरू हो गया है. इस लीग में अब तक कई अहम मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस लीग में कई खिलाड़ियों ने ऐसी शानदार पारी खेली है जिसे देख फैंस के दिल खुश हो गए. वहीं इस आईपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें हम कह सकते हैं नाम बड़े और दर्शन छोटे.
ये खिलाड़ी बाइक तो खूब महंगे लेकिन जब बात प्रदर्शन की काई तो ये खिलाड़ी फुस्स साबित हुए. ऐसा ही एक खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के अंदर भी देखने को मिल रहा है. ये खिलाड़ी बिक तो खूब महंगा है लेकिन जब बात प्रदर्शन की आ रही तो ये खिलाड़ी बिल्कुल ही फुस्स निकल रहा है. आइए आपको बताते हैं आखिर कौन है वो खिलाड़ी.
रियान पराग पर दांव खेल फंस गई राजस्थान?
आईपीएल के ऑक्शन में कई टीमें खिलाड़ियों को उनके हिसाब से ज्यादा पैसे दे देती हैं. वहीं कई खिलाड़ियों को टीम ने महंगे में रिटेन किया है. इन खिलाड़ियों को राजस्थान ने पैसे तो खूब दिए लेकिन खिलाड़ियों ने पैसों का हिसाब चूकता नहीं किया. दरअसल हम बात रियान पराग की कर रहे हैं. रियान पराग इस सीजन बिल्कुल ही फ्लॉप रहे हैं. राजस्थान की टीम ने रियान को 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया लेकिन उन्होंने एक भी मुकाबले में वो इंटेंट नहीं दिखाया जिससे टीम उनपर आगे भरोसा करे.
कप्तानी में भी फ्लॉप रहे रियान
राजस्थान की टीम ने रियान पर पैसों की तो खूब बारिश की, इसके साथ हूं उन्हें कप्तानी तक सौंपी लेकिन सभी में रियान ने खुद की काबिलियत को साबित नहीं किया. रियान को सैमसन की जगह कप्तान बनाया गया था. लेकिन कप्तानी में भी रियान फ्लॉप रहे. उनकी कप्तानी में टीम ने एक मुकाबला छोड़ सभी मुकाबलों को गवां दिया. इसके बाद रियान को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए. फैंस भी रियान के प्रदर्शन से न खुश नजर आएं.
ये भी पढ़ें : रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये 6 खिलाड़ी हैं IPL 2025 में सबसे लंबे छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
कैसा रहा रियान का IPL 2025 का सीज़न
वहीं अगर रियान के इस सीजन की बात करे तो रियान का ये सीजन काफी फुस्स रहा है. रियान के बल्ले से कुछ खास रनों की बारिश नहीं देखने को मिली है. रियान के बल्ले से पहले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ महज़ 1 रन आए थे. वहीं कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 25 रनों की पारी खेली थी. चेन्नई के खिलाफ बल्ले खोलना चाहा लेकिन 37 रन पर पवेलियन लौट गए. चेन्नई के खिलाफ उनकी पारी थोड़ी ठीक रही इस मुकाबले में नाबाद 43 रन बनाए थे. गुजरात के खिलाफ महज़ 26 रन बनाए तो वहीं बेंगलुरु के खिलाफ 30 रन रहे.
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में रियान महज़ 8 रन ही बना पाए थे. लखनऊ के खिलाफ 39 और बेंगलुरु के खिलाफ दौरे मुकाबले में 22 रन बनाए थे. कुल मिला कर रियान ने इस सीजन आईपीएल में कुल 9 मुकाबले अबतक खेले हैं. इन 9 मुकाबलों में रियान ने 29.25 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए हैं. इस दौरान रियान के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है. अब देखना होगा कि बाकी बचे मुकाबले में रियान क्या कमाल दिखा पाते हैं.
ये भी पढ़ें : “बाप का भाई का सबका बदला लेगा रे तेरा प्रियांश” इधर आर्या ने KKR के खिलाफ जड़ा दमदार 50, तो उधर फैंस ने बनाए मीम्स