Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रणजी ट्रॉफी के बाद ईरानी कप में विदर्भ का दबदबा, रेस्ट ऑफ़ इंडिया को 93 रन से हराकर जीत की लगाई हैट्रिक

Irani Cup 2025-26

Irani Cup 2025-26: भारतीय घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ईरानी कप 2025-26 (Irani Cup 2025-26) में विदर्भ ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। नागपुर के मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में रणजी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रन से हराकर इतिहास रच दिया।

इस जीत के साथ विदर्भ ने तीसरी बार ईरानी कप (Irani Cup 2025-26) अपने नाम कर लिया। टीम ने इससे पहले 2017-18 और 2018-19 सीजन में भी यह ट्रॉफी (Irani Cup) जीती थी। पूरे मुकाबले में विदर्भ के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार तालमेल दिखाया और रेस्ट ऑफ इंडिया को हर विभाग में मात दी।

अथर्व तायडे की शतकीय पारी से विदर्भ ने रखी जीत की नींव

मैच की शुरुआत में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और यह निर्णय उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। टीम ने पहली पारी में 342 रन बनाए। ओपनर अथर्व तायडे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 143 रन (15 चौके, 1 छक्का) ठोके और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

उनके साथ यश राठौड़ ने भी 91 रनों की उम्दा पारी खेली। रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से आकाश दीप और मानव सुथार ने 3-3 विकेट चटकाए, लेकिन विदर्भ की बल्लेबाजी लाइन-अप को रोक नहीं सके। जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम 214 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान रजत पाटीदार (66) और अभिमन्यु ईश्वरन (52) के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। विदर्भ के यश ठाकुर ने 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।

दूसरी पारी में विदर्भ ने बढ़त को मजबूत किया

पहली पारी में 128 रन की बढ़त हासिल करने के बाद विदर्भ ने दूसरी पारी में भी शानदार खेल दिखाया। टीम ने 232 रन बनाकर रेस्ट ऑफ इंडिया के सामने 361 रन का लक्ष्य रखा। इस पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके।

हालांकि विदर्भ की बल्लेबाजी ने दबाव में भी संयम बनाए रखा और धीरे-धीरे स्कोर को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दूसरी पारी में अमन मोखाडे ने 37 रन, जबकि ध्रुव शोरे ने 24 रन बनाए। रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों ने कुछ मौके बनाए, लेकिन विदर्भ ने बढ़त बरकरार रखी।

यश धुल की पारी के बावजूद रेस्ट ऑफ इंडिया की हार तय

लक्ष्य का पीछा करते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 80 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि युवा बल्लेबाज यश धुल ने 117 गेंदों पर 92 रनों की जुझारू पारी खेलकर मुकाबले को रोमांचक बनाने की कोशिश की।

उनके साथ मानव सुथार (56 नॉट आउट) ने साझेदारी निभाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए। रेस्ट ऑफ इंडिया की पूरी टीम 267 रन पर सिमट गई, और विदर्भ ने 93 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। धुल की पारी के बावजूद टीम को जीत नहीं मिल सकी, क्योंकि विदर्भ के गेंदबाज लगातार दबाव बनाए रखे हुए थे।

Irani Cup 2025-26: विदर्भ की ऐतिहासिक जीत

Image

विदर्भ की इस जीत में गेंदबाजों का योगदान सबसे अहम रहा। हर्ष दुबे ने दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर रेस्ट ऑफ इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उनके साथ यश ठाकुर और आदित्य ठाकरे ने 2-2 विकेट लेकर टीम को जीत की राह पर बनाए रखा।

कप्तान अक्षय वाडकर की कप्तानी में विदर्भ ने शानदार टीम स्पिरिट दिखाया। बल्लेबाजी में अथर्व तायडे की शतकीय पारी और गेंदबाजी में हर्ष दुबे की धारदार गेंदबाजी ने टीम को एक और खिताबी जीत दिलाई। इस जीत के साथ विदर्भ ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपना दबदबा फिर साबित किया और तीसरी बार ईरानी कप (Irani Cup 2025-26) जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर लिया।

FAQs

ईरानी कप 2025-26 (Irani Cup 2025-26) किस टीम ने जीता?

ईरानी कप 2025-26 का खिताब विदर्भ ने जीता। विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रनों से हराकर लगातार तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की।

ईरानी कप 2025-26 में विदर्भ की जीत के मुख्य हीरो कौन रहे?

विदर्भ की जीत में अथर्व तायडे, हर्ष दुबे और यश ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई। तायडे ने पहली पारी में शतक जड़ा, जबकि दुबे और ठाकुर ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़े : 35 छक्के-12 चौके……141 गेंद पर बनाए 314 रन, भारत के इस खूंखार बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में जड़ दिया तिहरा शतक

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!