भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की बेस्ट क्रिकेट टीमों में से एक है और उसके खिलाड़ी विश्व भर में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि भारत के कई खिलाड़ियों को दूसरे देशों से खेलने का ऑफर मिलता रहता है। आज हम उन्हीं में से तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आयरलैंड (Ireland) की ओर से खेलने का ऑफर आया था।
मगर उनमें से 2 ने यह ऑफर ठुकरा दिया था जबकि एक खिलाड़ी ने इस ऑफर को जाने नहीं दिया। तो आइए उन तीनों भारतीयों के बारे में जानते हैं, जिन्हें आयरलैंड की ओर से ऑफर मिल चुके हैं।
इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिला है आयरलैंड की ओर से ऑफर!
अम्बाती रायडू (Ambati Rayadu)
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से जब संन्यास का ऐलान किया था। तब उसके बाद आयरलैंड बोर्ड (Ireland Board) द्वारा उन्हें उनकी टीम के लिए खेलने का ऑफर मिला था। मगर उन्होंने कभी भी ऐसे किसी भी ऑफर को स्वीकार नहीं किया था। यही वजह है कि फैंस उनकी काफी ज्यादा इज्जत करते हैं।
संजू सैमसन (Sanju Samson)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है, जिन्हें आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा उनकी टीम के लिए खेलने का ऑफर मिल चूका है। हालांकि सैमसन ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। और वह टीम इंडिया से ही खेल रहे हैं।
सिमी सिंह (Simi Singh)
बता दें कि सिमी सिंह का जन्म भारत में ही हुआ था और वह क्रिकेट खेलने को लेकर काफी जुनूनी थे। लेकिन उन्हें भारत के लिए खेल पाने का मौका नहीं दिख रहा था। जिस वजह से उन्होंने अपने दोस्त के कहने पर आयरलैंड का रुख किया था और आज वह आयरलैंड के लिए खेल रहे हैं। सिमी ने आयरिश टीम के लिए अब तक करीब 80 मुकाबले खेल लिए हैं।
नोट – इस बात की कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है कि आयरलैंड बोर्ड द्वारा संजू और रायडू को ऑफर भेजा गया था, जिस वजह से हम भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं।