India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया ने जीत के साथ की थी लेकिन दूसरे ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस तरह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। इसका निर्णायक मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का प्रयास जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने का होगा।
हालांकि, दूसरे वनडे में भारत (India) की हार से दिग्गज इरफ़ान पठान खुश नहीं नजर आए और उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जमकर आलोचना करते हुए बल्लेबाजी में उनके इंटेंट पर ही सवाल खड़े कर दिए।
रवींद्र जडेजा के इंटेंट पर इरफ़ान पठान ने क्यों उठाए सवाल

आप सोच रहे होंगे कि दूसरे वनडे में भारत (India) की हार के बाद रवींद्र जडेजा पर ही इरफ़ान पठान ने क्यों निशाना साधा। तो बता दें कि इरफ़ान की नाराजगी इसलिए है, क्योंकि जडेजा आखिरी के ओवरों में काफी धीमी बल्लेबाजी करते नजर आए, जिसके कारण टीम इंडिया पारी में उम्मीद के मुताबिक बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और कहीं ना कहीं इसका खामियाजा आखिरी में उठाना भी पड़ा।
रायपुर में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत (India) ने विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारियों की मदद से 41 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए थे। ऐसे में उम्मीद थी कि टीम इंडिया कम से कम 400 के करीब रन तो बना ही लेगी लेकिन केएल राहुल के साथ रवींद्र जडेजा तेजी से रन नहीं बटोर पाए।
राहुल ने 43 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए लेकिन जडेजा नाबाद रहकर 27 गेंदों में रन ही बना पाए। इसी वजह से भारतीय टीम 50 ओवर में 358/5 का ही स्कोर बना पाई और बाद में इसे दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से हासिल कर लिया।
India की पारी को अच्छे से फिनिश ना कर पाने को लेकर जडेजा को पठान ने बनाया निशाना
अपने यूट्यूब शो पर इरफ़ान पठान ने रवींद्र जडेजा की आलोचना की और बल्लेबाजी में उनके इंटेंट को निराशाजनक बताया। पठान ने कहा,
“मेरे लिए एक समस्या थी। रवींद्र जडेजा की पारी, जिसमें उन्होंने 27 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए, बेहद धीमी लगी। कमेंट्री के दौरान हम कह रहे थे कि इससे भारत (India) को नुकसान हो सकता है, और आखिरकार यही अंतर बन गया। अगर आप इतनी मज़बूत स्थिति में हैं, 300 से ऊपर का स्कोर, और जब आप 88 रन पर हों, तब हर कोई एक रन प्रति गेंद से ज़्यादा रन बना रहा हो, तो इसका मतलब साफ़ है कि पारी में तेजी की कमी थी। कभी-कभी आप तेज बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं लेकिन आपका इंटेंट ना दिखाना ज्यादा निराशाजनक है।”
इरफ़ान ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा,
“इंटेंट बेहतर हो सकता था। और मैं यह बात पीछे मुड़कर नहीं देख रहा हूं। हमने कमेंट्री के दौरान भी यही कहा था। ऐसा लग रहा था कि गेंद गीली हो जाएगी, जिससे फील्डिंग करने वाली टीम को हमेशा परेशानी होती है। दक्षिण अफ्रीका की योजना सावधानी से शुरुआत करने की थी। लेकिन जडेजा का बल्ले से अच्छा प्रदर्शन ना कर पाना भारत के लिए निराशाजनक रहा।”
बता दें कि भारत (India) के द्वारा दिए गए 359 के लक्ष्य को हासिल करने में दक्षिण अफ्रीका को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और उसने चार गेंद शेष रहते 362/6 का स्कोर बनाकर 4 विकेट से जीत हासिल कर ली।