Irfan Pathan

Irfan Pathan: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सभी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। जिसमें कोई इसके लिए टीम बना रहे हैं तो कोई टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट की घोषणा कर रहे हैं। बता दें भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भी इस टूर्नामेंट के लिए फाइनल में पहुंचने वाली टीम के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कौन सी 2 टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच सकती हैं।

Irfan Pathan ने इन 2 टीम को बताया फाइनल का दावेदार

इरफ़ान पठान ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड नहीं बल्कि 2 टीमों को बताया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का दावेदार 1

भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और मौजूदा दिग्गज कमेंटेटर इरफान पठान ने 19 फरवरी से होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी की है। इरफान भारत और साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दावेदार के तौर पर देखते हैं। उनका मानना है कि भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेंगी।

स्टार स्पोर्ट्स के एंकर जतिन सपरू से बातचीत करते हुए इरफान पठान ने बड़ी भविष्यवाणी की। जब इरफान से इस टूर्नामेंट की 4 टीमों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह केवल 2 टीमों के साथ जाना चाहेंगे जोकि भारत और साउथ अफ्रीका हैं। उन्होंने कहा ,”चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच  में खेला जाएगा।”

पिछले साल टी20 विश्व कप की रही फाइनलिस्ट टीम

बता दें पिछले साल हुए टी20 फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल का मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने अंत समय में साउथ अफ्रीका को मात देकर टी20 विश्व कप का खिताब 17 साल अपने नाम किया था। अगर भारत के पिछले दिनों आईसीसी के बड़े इवेंट्स की बात की जाए तो भारत उसमें लगातार फाइनल में पहुंच रहा है। दरअस भारत साल 2023 में WTC और वनडे वर्ल्ड की उपविजेता टीम रही थी। उसके बाद टीम साल 2024 में टी20 विश्व विजेता भी बनी। साथ ही अफ्रीका भी मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है।

Champions Trophy के लिए Irfan Pathan की चुनी टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: बुमराह-जडेजा को रखा गया बाहर, मुकेश कुमार की सरप्राइज एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित