Irfan Pathan picks India’s Playing 11: भारत को न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है और इस दौरान दोनों के बीच 8 व्हाइट बॉल मुकाबले खेले जाने हैं। सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसकी शुरुआत 11 जनवरी से वडोदरा में होने वाले मुकाबले के साथ होगी।
इस मुकाबले के लिए पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफ़ान पठान ने भारत (India) की प्लेइंग 11 का चयन किया है। पठान ने सभी को हैरान करते हुए पहले वनडे से केएल राहुल को ड्रॉप कर दिया है और उनकी जगह ऋषभ पंत को शामिल किया है।
पहले वनडे के लिए भारत (India) की प्लेइंग 11 में राहुल की जगह पंत को इरफ़ान ने दिया मौका

वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने सीरीज के पहले वनडे के लिए इरफ़ान पठान ने मुख्य विकेटकीपर केएल राहुल को ड्रॉप कर दिया है और उनकी जगह स्क्वाड में बैकअप के रूप में ऋषभ पंत को शामिल किया, जिनको लेकर रिपोर्ट्स थी कि उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि ऋषभ पंत को इरफ़ान पठान ने पहले वनडे के लिए भारत (India) की प्लेइंग 11 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल की जगह क्यों शामिल किया है तो इसके पीछे अहम वजह है। इरफ़ान का मानना है कि पंत को अगर आजमाना है तो फिर राहुल की जगह उन्हें पहले वनडे में खिलाया जाना चाहिए। इसी वजह से उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को जगह दी है।
भारत (India) की प्लेइंग 11 में इरफ़ान ने टॉप 4 में इन खिलाड़ियों का किया चयन
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए इरफ़ान पठान ने उन्हीं 4 को टॉप ऑर्डर में मौका दिया है, जो पिछले कुछ सालों में खेलते नजर आए हैं। ओपनर के रूप में इरफ़ान ने अनुभवी रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल को चुना है। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया था और शतक भी जड़ा था। हालांकि, गिल उस सीरीज का हिस्सा नहीं थे, क्योकि वो टेस्ट सीरीज के दौरान गर्दन में इंजरी का शिकार हो गए थे।
इसके बाद, इरफ़ान पठान की प्लेइंग 11 में विराट कोहली हैं, जो जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं। कोहली ने पिछली वनडे सीरीज में लगातार मुकाबलों में शतक जड़े थे। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान भी शतक जड़ने में सफल रहे। ऐसे में उनसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद है। नंबर 4 पर कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, जो इंजरी के कारण पिछली वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे लेकिन अब फिट होकर वापसी को तैयार हैं।
इन 3 ऑलराउंडर्स को भी मिली जगह
इरफ़ान पठान ने पहले वनडे के लिए भारत (India) की प्लेइंग 11 में 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दी है, जिससे बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाजी में विकल्पों की कमी न हो। पठान ने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी के साथ नितीश कुमार रेड्डी को भी चुना है।
बता दें कि जडेजा और सुंदर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे और इन्हें खेलना का भी मौका मिला था लेकिन इनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। वहीं, नितीश को सिर्फ बेंच पर ही रखा गया था।
गेंदबाजी यूनिट में इन खिलाड़ियों को इरफ़ान ने चुना
जहां तक गेंदबाजी की बात है, इरफ़ान पठान का मानना है कि भारत (India) हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी पर विचार कर सकता है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने के लिए हर्षित या अर्शदीप में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। बता दें कि सिराज को इस सीरीज के लिए चुना गया है, जबकि गेंदबाज पिछली सीरीज का भी हिस्सा थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए इरफ़ान पठान द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
FAQs
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत (India) को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कब खेलना है?
इरफ़ान पठान ने पहले वनडे के लिए भारत (India) की प्लेइंग 11 में कितने ऑलराउंडर चुने हैं?
यह भी पढ़ें: VIDEO: वही चेहरा, वही आंखें, और वहीं पर्सनालिटी, विराट कोहली का हूबहू ‘नन्हा हमशक्ल’ वडोदरा में हुआ वायरल