Irfan Pathan
Irfan Pathan

इरफान पठान (Irfan Pathan): महज कुछ ही दिनों के बाद पूरी दुनिया में वर्ल्ड कप (World Cup) की धूम मचने वाली है और इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी बीसीसीआई कर रही है। बीसीसीआई की मेजबानी में टीम इंडिया (Team India) इस बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। बीसीसीआई (BCCI) ने इस वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है और इसके साथ ही बाकी टीमों ने भी तैयारियों का जायजा लेना शुरू कर दिया है।

क्रिकेट टीमों के साथ साथ क्रिकेट के पंडितों ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और कई क्रिकेट पंडितों ने तो वर्ल्ड कप की विजेता टीम का भी ऐलान कर दिया है, वहीं कुछ ने तो सेमी फाइनल की 4 टीमों का भी ऐलान किया है। उन्हीं एक्सपर्ट्स में अब नाम शामिल हो गया है पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का, जि हाँ इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी वर्ल्ड कप सेमी फाइनल के लिए 4 टीमों का ऐलान कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

इरफान पठान के अनुसार ये टीमें होंगी सेमीफाइनल का हिस्सा

भारत

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल के लिए जिस टीम का चुनाव किया है उसमें से एक है टीम इंडिया। जैसा कि आप लोग जानते हैं कि वर्ल्ड कप की मेजबानी बीसीसीआई कर रही है और ऐसे में टीम इंडिया के पास होम एडवांटेज भी रहेगा। टीम इंडिया घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका की टीम साल भर भले ही कैसा प्रदर्शन करे लेकिन बड़े मंचों में उनका प्रदर्शन हमेशा से ही टॉप ऑफ द टेबल रहता है। इस टीम की इसी खासियत को नजर में रखते हुए ही इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टीम को सेमी फाइनल के लिए चुना है। मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका की टीम हर एक क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उनकी टीम को देखकर यही लगता है की टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया

चाहे कोई भी टूर्नामेंट हो लेकि। न कोई भी टीम और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ऑस्ट्रेलियाई टीम को कभी भी नजर अंदाज नहीं करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे सफलतम टीम है और इस टीम ने वनडे प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को इरफान पठान (Irfan Pathan) ने नंबर 3 की पोजीशन में रखा है।

इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीम है और यह टीम मौजूदा चैंपियन भी है। इंग्लैंड की टीम को कोई भी क्रिकेट एक्सपर्ट नजर अंदाज नहीं करता है तो इरफान पठान कैसे कर दें। इरफान पठान (Irfan Pathan) के अनुसार इंग्लैंड की टीम भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

also read : साउथ अफ्रीका रवाना होगी ये 16 सदस्यीय टीम इंडिया, धवन-चाहर की वापसी, वरुण चक्रवर्ती को भी सालों बाद मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...