Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पत्नी नहीं देवी कहिये, 37 साल के दिग्गज क्रिकेटर के लिए सावित्री बनी उसकी बीवी, किडनी डोनेट कर बचाई जान

Simi Singh
Simi Singh

Simi Singh: आयरलैंड के दिग्गज स्पिनर सिमी सिंह (Simi Singh) के लिए पिछला कुछ समय किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। सिमी सिंह एक भारतीय मूल के आयरिश खिलाड़ी हैं और ये अपनी टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से ये एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और इसी वजह से इन्होंने क्रिकेट से ब्रेक भी ले लिया था।

सिमी सिंह (Simi Singh) लीवर फेलियर की समस्या से ग्रसित थे और इनके पास ट्रांसप्लांट के अलावा अन्य कोई विकल्प मौजूद नहीं था। ऐसी मुश्किल परिस्थिति में इनका साथ देने के लिए इनकी पत्नी सामने आईं और ये कहानी अब प्रेरणा दायक बन चुकी है।

पत्नी ने किया लीवर डोनेट

Simi Singh
Simi Singh

आयरिश खिलाड़ी सिमी सिंह (Simi Singh) को जब मेदांता अस्पताल के डॉक्टर्स के द्वारा यह पता चला कि, इनका लीवर पूरी तरह से डैमेज हो चुका है तो ये परेशान हो गए थे। लेकिन इस मुश्किल परिस्थिति में इनका साथ देने के लिए इनकी पत्नी आईं और इन्होंने अपना लीवर डोनेट किया। सिमी सिंह की यह सर्जरी बेहद ही सफल रही है और अब ये जल्द ही रिकवर होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अगर सब कुछ सही सलामत रहा तो ये फिर मैदान में भी दोबारा वापसी कर सकते हैं।

Simi Singh ने सोशल मीडिया पर किया सभी का आभार व्यक्त

सर्जरी के कुछ दिनों के बाद सिमी सिंह (Simi Singh) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सभी का आभार व्यक्त किया है। इन्होंने लिखा कि, लगभग 12 तक मेरी सर्जरी चली और यह सफल भी हुई। इस मुश्किल परिस्थिति में मेरा परिवार और मेरी पत्नी ने मुझे संभाला और उन्होंने ही मुझे अपना लीवर डोनेट किया। इस मुश्किल घड़ी में मेरे लिए दुआ करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

इस प्रकार है Simi Singh का प्रदर्शन

अगर बात करें सिमी सिंह (Simi Singh) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में आयरलैंड के लिए खेले गए 35 ओडीआई मैचों में 593 रन बनाए हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 39 अहम विकेट भी अपने नाम किए थे। जबकि 53 टी20 मैचों में इन्होंने 96 रन बनाए हैं और 44 विकेट लिए हैं।

इसे भी पढ़ें – गंभीर से इन 4 खिलाड़ियों को मिली चेतावनी, बोला बांग्लादेश सीरीज में अगर नहीं किया प्रदर्शन, तो कर दूंगा हमेशा के लिए बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!