Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: भारतीय टीम को हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के सामने BGT सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की चर्चाएं तेज हो गए थे, हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। कहा जा रहा था कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

लेकिन इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के शोर बीच रविंद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक चौका देने वाली पोस्ट शेयर की है जिसके बाद से फैंस उनके संन्यसा का अंदाजा लगा रहे हैं।

क्या Ravindra Jadeja ले रहे हैं संन्यास

Ravindra Jadeja

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने खत्म करते हुए 3-1 से हराया है। जिसके बाद से कप्तान रोहित शर्मा और किंग विराट कोहली के संंन्यास का खबरों ने तूल पकड़ ली थी, हालांकि उन दोनों खिलाड़ियों ने तो संन्यास नहीं लिया। लेकिन अब उन दोनों के संन्यास की खबरों के बीच स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सबको हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर जडेजा के संन्यास की खबरें अब तूल पकड़ रही हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

बता दें  रविंद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी टेस्ट जर्सी की फोटो डाली है, उसमें उन्होंने कुछ भी नहीं लिखा है। उनके त इस के बाद से ही सोशल मीडिया पर सवालों की लड़ी लग गई। जडेजा का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और लोगों का कहना है कि रविंद्र जडेजा शायद संन्यास ले रहे हैं। कई यूजर्स ने तो सवाल भी किया है कि क्या जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

BGT  में जडेजा प्रदर्शन

बता दें रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे में कुछ खास नहीं चले। उन्होंने सीरीज के 3 मैच में केवल 4 ही विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी की बात की जाए तो उसमें उन्होंने 27 की औसत से 135 रन बना थे। जिसमें एक पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए 77 रनों की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: ये है भारत को वो क्रिकेटर, जिसे गंभीर के फेवरेट होने का मिल रहा फायदा, होनहार खिलाड़ियों से पहले मिल रही जगह