Rohit Sharma

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद से खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच मदभेद हैं। सीडनी टेस्ट में रोहित के ड्रॉप और उसके बाद उनके संन्यास की बातों के बीच में कहा जा रहा था कि रोहित और कोच के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।

हाल ही कुछ बातों का खुलासा भी हुआ है, जिसमें रोहित और कोच गंभीर के अनबन की बाते सामने आई हैं। लेकिन अब इस पर बीसीसीआई ने पूरा सच बताया है। इस बात पर बीसीसीआई ने अपनी चुप्पि तोड़ते हुए जानिए क्या कहा-

क्या रोहित और गंभीर के बीच चल रही लड़ाई?

Rohit-Gambhir

बता दें पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें कप्तान रोहित शर्मा को उनके खराब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी मैच में टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

जिसके बाद से गंभीर और रोहित के अनबन की खबरें आने लगी। साथ ही खबर आ रही थी कि रोहित के संन्यास का फैसला बदने के कारण भी दोनों दिग्गजों में नाराजगी है। लेकिन अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसके पीछे की पूरी कहानी बताई है।

BCCI उपाध्यक्ष ने बताया पूरा सच

कप्तान रोहित और गंभीर के बीच चल अनबन की खबरों के बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पूरे मामले का सच बताया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि, “कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के बीच कोई भी मतभेद नहीं है, और ना हीं चयन समिति के अध्यक्ष और कोच के बीच कोई मतभेद है। यह केवल एक प्रकार का फैलाया जाना वाला झूठ है जोकि मीडिया वर्ग फैला रही है।”

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी का हुआ बुरा हाल, विदेशी लीग में जाकर कटाई नाक, 5 रन भी बनाना हुआ मुश्किल